पूर्वी चंपारण। पुलिस हिरासत से कोर्ट से फरार अपराधी ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अगले दिन ही अपने बगल के गांव से एक लड़की का अपहरण कर फरार हो गया है। फरार अपराधी मुरारपुर बरवा टोला के बीरेंद्र सहनी का पुत्र अरुण सहनी है। उल्लेखनीय है,कि मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद मुरारपुर बरवा टोला के अरुण सहनी 17 अप्रैल को कोर्ट में पेशी के लिए लाने के दौरान पुलिस हिरासत से हथकड़ी सरका कर फ़रार हो गया, जिस मामले में पुलिस नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अरूण की तलाशी शुरू कर दी लेकिन अरुण ने हरसिद्धि पुलिस को चुनौती देते हुए अपने बग़ल के गाँव के एक लड़की को 18 अप्रैल की रात उठाकर फ़रार हो गया। परिजन काफ़ी खोजबीन की है लेकिन कहीं पता उसका नहीं चला। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसकी बच्ची को किसी और ने नहीं बल्कि एक वर्ष पहले धमकी देने वाला अरुण सहनी उठाकर ले गया है, जिसके बाद हरसिद्धि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
अग़वा लड़की के पिता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हुए करीब 10 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस जाँच करने तक नहीं आयी है और न ही मेरी बेटी का पता लगा पाई है। मुझे इस बात का डर सता रहा है,कि अपराधी प्रवृत्ति का आरोपी कही मेरी बेटी की हत्या ना कर दें। बता दे कि जेल से फ़रार अरुण सहनी पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फ़िलहाल मोतिहारी सेंट्रल जेल में आर्म्स एक्ट के मामले में बंद था। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मामले के जाँच में प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर अगवा लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।
You may also like
'भाई ने मेरा रेप किया, बार बार मेरे साथ जबरदस्ती संबंध बनाता, रात को आकर..' निकाह के बाद पत्नी ने पति को बताई आपबीती
IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास RR के खिलाफ इतिहास रचने के करीब, क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बड़े काम की है साधारण से सफेद पत्थर जैसी दिखने वाली फिटकरी, बूढ़े इंसान को भी बना देती है जवान 〥
SRH के खिलाफ 48 रन की पारी से साई सुदर्शन ने तोड़ डाला सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
क्या आएगा 'A Simple Favor' का तीसरा भाग? निर्देशक Paul Feig ने किया इशारा