पूर्वी चंपारण। जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित पश्चिमी मधुबनी पंचायत के दरियापुर रामचुनिया मठ के समीप गुरुवार की रात करीब साढे नौ बजे दो अपराधी गिरोह के बीच आपसी वर्चस्व में गोलीबारी की घटना हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने हत्याकांड के आरोपित धनंजय गिरी समेत दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में गुड्डू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल धनंजय गिरी ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। धनंजय पर हत्या व लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।वही इस दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित परिजन शुक्रवार को धनंजय गिरि व गुड्डू यादव के शव को भादा चौक पर रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। परिजन हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच में यह सामने आया है,कि हरसिद्धि के झाड़वा निवासी सनावर खान नामक 25 हजार का इनामी बदमाश ने धनंजय गिरि को फोन कर बुलाया था। अरेराज डीएसपी रवि कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ रवि कुमार ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियो की पहचान कर ली गयी है।गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।इधर हत्याकांड को लेकर व्याप्त तनाव और आक्रोश के मद्देनजर कई थाना की पुलिस गांव में कैप कर रही है।
You may also like
आखिरकार अचानक से क्यों लिया अश्विन ने संन्यास? अब खुद बताई संन्यास की वजह
Matthew Breetzke ने ODI में किया ऐसा कमाल, दुनिया में सिर्फ एक और बल्लेबाज़ ने किया है ये
Former Sri Lankan President Ranil Wickremesinghe Arrested : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, जानिए किस वजह से हुआ इतना बड़ा एक्शन
सबा खान ने गुपचुप तरीके से की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
SIR को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को दे दिया है ये अहम निर्देश