
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर किसानों एवं आमजन से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश में अतिवृष्टि को लेकर बन रही विकट परिस्थितियों पर विधानसभा में चर्चा कराए जाने की मांग की है।
गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि यह एक परंपरा रही है कि जब विधानसभा या संसद का सत्र चल रहा हो तब यदि कोई विशेष परिस्थिति जैसे प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि की स्थिति बनती है तो सरकार उस विषय पर बहस करवाती है। इससे प्रदेशभर के विधायकों का फीडबैक सरकार के पास पहुंचता है और पूरी स्थिति सरकार के सामने आती है। परन्तु राजस्थान में सरकार इससे बचने के प्रयास कर रही है। सरकार चाहती नहीं है कि हाउस में बहस हो और सरकार की जवाबदेही तय हो।
गहलोत ने चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि राजस्थान में अतिवृष्टि से एक दर्जन से अधिक जिलों में परिस्थितियां विकट बनी हुई हैं परन्तु सरकार ने सदन में इस पर चर्चा कराने से इंकार कर दिया है और केवल बयान देकर इतिश्री करना चाहती है। यह दिखाता है कि भाजपा सरकार किसानों एवं आमजन से जुड़े इस मुद्दे पर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।
You may also like
कुलधरा के वीरान रास्तों में लोगों को हुए खौफनाक अनुभव, कमजोर दिल वाले ना देखे ये वीडियो
कुलधरा के वीरान रास्तों में लोगों को हुए खौफनाक अनुभव, कमजोर दिल वाले ना देखे ये वीडियो
हर तरफ खून और सड़क पर बिछी लाश... रोहिणी में हुआ मौत का खेल, चाकू गोदकर की बेरहमी से हत्या
आटे को कीड़ों से` बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
दलीप ट्रॉफी : फाइनल में आमने सामने होंगे दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र