Next Story
Newszop

सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए: डॉ. नरेश बंसल

Send Push
image

हरिद्वार । राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक के पश्चात सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सांसद ने कहा कि सड़कें चौड़ी हो रही हैं, एक शहर से दूसरे शहर के बीच दूरियां घट रही हैं, लेकिन इन सब के बीच दुर्घटनाएं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य दुर्घटनाओं को शून्य या न्यून करना है, जिसके लिए जन जागरूकता बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि एनजीओ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब सहित सभी स्वयंसेवी सहायता समूह की सहायता लेकर सड़क सुरक्षा के प्रति जनमानस में जागरूकता लाई जाए, स्कूलों-कॉलेज आदि में जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया जाएं, ताकि नई पीढ़ी जागरूक और जिम्मेदार हो सके तथा स्कूलों में अवेयरनेस कार्यक्रम की छात्र छात्राओं से ट्रैफिक कंट्रोल भी कराया जाए, जिससे कि वे नियम कानून के प्रति सचेत होंगे।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाये, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति से पूछताछ नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को कहा कि पुलिस विभाग से समन्वय कर अपने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जहां पर ज्यादा सड़क दुर्घटनाए और ओवर स्पीड के मामले आते हो।

सांसद ने सुरक्षात्मक उपाय करने के लिए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों ओर जगजीतपुर स्थित स्कूलों के खुलने एवं छुट्टी के समय में परिवर्तन करने के निर्देश दिए थे साथ ही डंपर ओर ट्रॉली को स्कूल के खुलने ओर छुट्टी के समय न चलने के सख्त निर्देश भी दिए।

बैठक में जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि 1 जून से 26 जून तक चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान को अपने अभियान के साथ जोड़ लें।

बैठक में एआरटीओ केसी पलारिया ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिलने वाली लोवर रोड की सभी मार्गों पर स्पीड ब्रेकर, मिरर, स्टॉप लाइंस लगा गए है साथ ही अन्यों में सुधार की प्रक्रिया गतिमान है साथ ही जनपद में कई जगहों पर ट्रैफिक में रुकावट आ रहे अतिक्रमण को भी हटाया गया। बैठक के दौरान वर्ष 2025 में दुर्घटना में सहायता करने वाले 11 वालंटियर को सासंद द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बैठक में पद्मश्री डॉ. बीके एस संजय ने भी सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। बैठक के पश्चात सांसद ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, लव शर्मा, महामंत्री आशू चौधरी, विशाल गर्ग, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, सौरभ असवाल, पीडब्लयूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एआरटीओ हरिद्वार, नेहा झा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाई सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Loving Newspoint? Download the app now