
नवादा । बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने सोमवार की रात्रि 9:30 बजे के करीब नवादा नगर के गोपाल नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को लगातार तीन गोलियां दागी गई है ।इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा- तफरी माहौल उत्पन्न हो गया।
मृतक के परिजनों तथा मोहल्ले के लोगों ने 12:00 बजे रात्रि तक सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दी ।एसपी अभिनव धीमान ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। आपसी दुश्मनी के कारण हत्या का कारण बताया जा रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक को तीन गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वारदात के तुरंत बाद घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया गया।
मृतक के पिता राम पदारथ यादव ने पड़ोस के बिहार पुलिस में सिपाही उदय यादव और उसके भतीजे राहुल कुमार , नीतीश कुमार ,सोनू कुमार और रोहित कुमार पर काजू कुमार को गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया । मृतक युवक नाबालिक बताया गया है।मौके पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार डीएसपी हुलास कुमार सहित तमाम पदाधिकारी पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद रति 12:00 बजे सड़क जाम हटाया गया ।उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
बीकानेर नगर स्थापना दिवस उल्लास व उमंग के साथ आयोजित हुआ
32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा – 'फर्स्ट स्माइल'
ग्रेट सचिन तेंदुलकर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को सराहा
सरिस्का टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी, पहली बार अपने शावकों के साथ कैमरे में कैद हुई बाघिन ST-30
वैभव सूर्यवंशी के पिता हुए भावुक, बोले- रॉयल्स और द्रविड़ का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं