
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल नवातला जेतमाल तहसील चौहटन जिला बाड़मेर के पटवारी दिनेश कुमार को परिवादी के पिता के नाम ग्राम स्थित शामलाती खेत में खातेदार (परिवादी के पिता) का नाम अलग दर्ज हैं, जबकि आधार कार्ड एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों में नाम सही दर्ज हैं। नाम में उक्त असमानता की वजह से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त वर्ष 2022 से बंद हैं। जिसको राजस्व रिकार्ड में दुरूस्त कर पीएम सम्मान निधि प्रारंभ कराने की एवज में पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिता का राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरूस्त कर रूकी हुई पीएम सम्मान निधि प्रारंभ कराने की एवज में पटवारी दिनेश कुमार 4 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर सत्यापन के दौरान दो हजार रुपये प्राप्त किये एवं शेष दो हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी दिनेश कुमार मीना को गिरफ्तार किया गया हैं।
You may also like
क्या BJP को मिलेगी पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष? इन 3 नेत्रियों की रेस में तेजी!
लखनऊ में मकान नक्शा पास कराना होगा आसान, नहीं लगाने पड़ेंगे LDA दफ्तरों के चक्कर, अब NOC भी व्हाट्सएप पर
घुसपैठिए को देश में बसाने के लिए यात्राएं हो रही और रोजगार छीनने वाले नौकरी क्या देंगे, विजय सिन्हा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला
Opinion: आतंकवाद के आकाओं को शांतिदूत बनाने का खामियाजा कब तक भुगतेगा हिंदुस्तान
मां की टूटी उंगली पर मिनी स्कर्ट पहनी हमशक्ल बेटी के चर्चे, स्टाइल नहीं संस्कारों से बाजी मार गईं महिमा की लाडली