
अजमेर। अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने एक तीन साल की बच्ची की हत्या के आरोप में उसकी माता को पकड़ा है। बच्ची की माता शुकूलपुरा सरायनन्दन छितरपुर, मेहमूगंज बनारस उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जो इन दिनों अजमेर के जटिया हिल्स इलाके के दाता नगर में पति राजू सिंह के साथ रहती है। आरोप है कि युवती ने अपने पति से पारिवारिक विवाद में और आर्थिक स्थिति सही नहीं होने पर बच्ची का देखभाल नहीं कर पाने के कारण परेशान होकर अवसाद में उसे आनासागर झील में फेंक कर मार दिया। बाद में पुलिस को अपनी तीन साल की बच्ची के गुम होने की सूचना दे दी।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि युवती की सूचना पर पुलिस ने अभय कमांड सेंटर के कार्मिकों को सक्रिय किया। महिला द्वारा बताए अनुसार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस देख ही रही थी कि बुधवार को दोपहर आनासागर झील किनारे बच्ची की लाश मिलने की सूचना आई। बच्ची के शव को कब्जे में कर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की और आनासागर झील के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की गई। जिसमें पाया गया कि वह स्वयं अपनी बच्ची को लेकर आनासागर पुरानी चौपाटी पर रात्रि में घूम रही थी। पुलिस ने महिला के बताए अनुसार सभी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे और महिला के बयान में विरोधाभास होने पर महिला से सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may also like
धनु राशिफल 18 सितंबर 2025: आज मिलेगी बड़ी खुशखबरी, लेकिन तनाव से रहें सावधान!
दिल्ली का वो 'जादुई' बाजार, जहां किलो के` भाव में मिलते हैं Zara-H&M जैसे ब्रांडेड कपड़े
दिल्ली में वकील के नाम पर ठगी का मामला: युवती ने खोया 23,110 रुपये
दिल्ली में पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या, चैट से खुलासा
पति ने प्रेमी से कराई` पत्नी की शादी रोते हुए बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो