भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा कहने के खिलाफ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता महिला नेत्रियों के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शनों का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां करेंगी। आज रविवार को दोपहर 12 बजे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री माेदी और उनकी माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों की बहनें शामिल होंगी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी। कुछ जिलों में प्रदर्शन 31 अगस्त को और कुछ जिलों में सोमवार, एक सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।
You may also like
Hike In Gold Rate: पहली बार सोने की कीमत में जबर उछाल!, चांदी भी तेज
लातेहार में नौ नक्सलियों ने पांच एके-47 सहित हथियारों के जखीरे के साथ किया सरेंडर
भारत में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिजाइन लीडरशिप फोरम हुआ लॉन्च
अफगानिस्तान में भूकंप से 622 लोगों की मौत, एस. जयशंकर ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीएम मोदी ने एससीओ समिट के सफल आयोजन के लिए चीनी राष्ट्रपति का जताया आभार