इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार देर रात इंदौर के विश्वप्रसिद्ध सराफा बाजार का दौरा किया और यहां के चटपटे व्यंजनों का स्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाजार में घूमकर जनता से संवाद भी किया और स्थानीय लोगों से इंदौर की स्वच्छता और व्यंजन संस्कृति को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सराफा बाजार न सिर्फ स्वाद का केंद्र है, बल्कि इंदौर की पहचान भी है।
रात करीब 11.15 बजे मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सराफा पहुँचे। यहाँ उन्होंने भुट्टे का किस, गराडू,दही बड़ा, पानीपुरी,कुल्फी का स्वाद लिया और इंदौरी कुल्हड़ की चाय पी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पोहे, भुट्टे का कीस, गराडू, रबड़ी-जलेबी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया। आरम्भ में स्थानीय दुकानदारों और युवाओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इंदौर की सफाई और व्यंजन संस्कृति को पूरे देश में प्रेरणास्रोत बताया और व्यापारियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की।
बता दें कि आज मंगलवार को इंदौर के 200 साल पुराने ऐतिहासिक राजबाड़ा में कैबिनेट की बैठक होना है। बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रीगण सोमवार शाम को ही इंदौर पहुंच गए थे।
You may also like
रणदीप हुड्डा ने हासिल किए 'ऑपरेशन खुकरी' के फिल्म राइट्स, निभाएंगे मेजर जनरल पुनिया का किरदार
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली
Beating Retreat : सीमा पर लौटेगी बीटिंग रिट्रीट की रौनक, भारत-पाक जवान दूर से देंगे सलामी, हाथ नहीं मिलाएंगे
महाराष्ट्र में फिर मंत्री बने छगन भुजबल, कौन सा विभाग मिलेगा
Bengaluru: प्रेमिका से प्रेम संबंध के संदेह में एक व्यक्ति ने तीन लोगों को जिंदा जलाया - एक की मौत, दो की हालत गंभीर