गर्मियां शुरू होते ही राजस्थान के कई बड़े इलाकों से आग लगने की खबरें आने लगी हैं, सबसे पहले माउंट आबू के जंगलों से ऐसा मामला सामने आया और अब रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक मामला सामने आया है। सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जंगलों में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग जंगल के बड़े इलाके में फैल गई। जंगल के आसपास रहने वाले लोगों ने आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची।
जंगल में तेजी से फैलने लगी आग
जानकारी के अनुसार, रणथंभौर टाइगर रिजर्व की फलौदी रेंज के नाका नीम चौकी स्थित चिड़ी खो वन क्षेत्र में रविवार दोपहर आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया, आग की तेज लपटें जंगल को अपनी चपेट में लेने लगी. सूचना मिलने के बाद नाका नीम चौकी और रणथंभौर की उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची।
यहां पहुंचकर टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद वन विभाग ने नगर परिषद की दमकल टीम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब ढाई से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गनीमत रही कि किसी जंगली जानवर को नुकसान नहीं पहुंचा।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी 9 अप्रैल को नई दिल्ली में 'नवकार महामंत्र दिवस' के कार्यक्रम में लेंगे भाग
सेबी ने रिलायंस सिक्योरिटीज पर लगाया सात लाख रुपये का जुर्माना
देरी से दाखिल सरकार की विशेष अपील खारिज, माफी से इंकार
'नए कार पास ही लेक ब्रिज एवं अधिवक्ताओं के लिए आरक्षित कार पार्किंग में मान्य होंगे'
जापान में मेडिकल हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत