Next Story
Newszop

पर्यटन नगरी माउंट आबू में मौसम ने बदला मिजाज, तेज बारिश के बीच सैलानियों ने बादलों और हरियाली का लिया लुत्फ

Send Push

माउंट आबू, पर्यटन स्थल माउंट आबू में बार-बार बदल रहे मौसम के चलते माउंट आबू की खूबसूरत वादियों में बुधवार दोपहर को तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बह निकला। दर्शनीय स्थलों को देखने आए पर्यटकों को अचानक हुई इस बारिश के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह तक पहाड़ों पर कोहरा छाया रहने के कारण देश-विदेश से आए पर्यटक खुशनुमा मौसम के बीच सड़कों व बाजारों में घूमते नजर आए। 

सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। घने कोहरे के कारण लोग सूर्योदय का नजारा नहीं देख पाए। आसमान में छाए बादलों के कारण पर्यटकों ने वातावरण में छाई ठंडक के बीच क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए मौसम का लुत्फ उठाया। इसके बाद दिन में करीब दो बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जिसने धीरे-धीरे गति पकड़ ली। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। अचानक हुई इस बारिश के कारण पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। साढ़े तीन बजे बारिश बंद हुई और सूरज निकल आया। आसमान में बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया। 

जिससे मौसम सुहावना बना रहा। न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, मौसम में ठंडक गुरुशिखर, शांति पार्क, अचलगढ़, देलवाड़ा, संत सरोवर, अधरदेवी, शंकरमठ, यूनिवर्सल पीस हॉल ओम शांति भवन, अनादरा प्वाइंट, गणेश मंदिर, टॉड रॉक, भारत माता नमन स्थल, सूर्यास्त मार्ग स्थित आध्यात्मिक संग्रहालय का भ्रमण करते हुए पर्यटकों ने पर्यटन यात्रा के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया। तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते न्यूनतम तापमान 16.4 और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जिससे मौसम में ठंडक बनी रही।

Loving Newspoint? Download the app now