Next Story
Newszop

ट्रांसफर को लेकर शिक्षकों की उम्मीदों पर फिरा पानी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस बयान ने मचाई खलबली

Send Push

राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गादन ग्राम पंचायत के भवन का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत में मदन दिलावर ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर उनका इंतजार गलत है। उन्होंने वक्फ एक्ट को लेकर भी बयान दिया। वक्फ एक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि 2013 का वक्फ एक्ट पूरी तरह से बेकार था। यह देश की संपत्तियों को हड़पने के लिए था। इसमें प्रावधान था कि इस्लाम को मानने वाले लोग अगर कहीं बसते हैं तो उसे अपनी संपत्ति घोषित कर देते हैं। इस तरह से लाखों संपत्तियों पर कब्जे हो चुके हैं। कांग्रेस की सोच थी कि देश इस्लामिक देश बन जाए। अब लोग नए कानून के खिलाफ कभी भी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

तबादले को लेकर बोले दिलावर
वहीं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि वे गलत तरीके से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जिस जिले में नौकरी मिली है, वहीं रहना है। क्योंकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों का जिले से बाहर तबादला नहीं होता। द्वितीय श्रेणी का तबादला संभाग से बाहर नहीं होता। प्रथम श्रेणी का तबादला राजस्थान में कहीं भी हो सकता है। तब कई मुश्किलें आ सकती हैं। इसको देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा कोई फैसला लेंगे।

महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को निंदनीय बताया
इसके साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि महाराणा सांगा एक वीर योद्धा थे। उन पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। शरीर पर 80 घाव होने के बावजूद वे अपनी लड़ाई लड़ते रहे। आक्रमणकारी के ये वंशज ऐसी बातें कर रहे हैं। वे उसके तलवे चाटते थे। वे ऐसी बातें कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now