राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गादन ग्राम पंचायत के भवन का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत में मदन दिलावर ने कहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर उनका इंतजार गलत है। उन्होंने वक्फ एक्ट को लेकर भी बयान दिया। वक्फ एक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि 2013 का वक्फ एक्ट पूरी तरह से बेकार था। यह देश की संपत्तियों को हड़पने के लिए था। इसमें प्रावधान था कि इस्लाम को मानने वाले लोग अगर कहीं बसते हैं तो उसे अपनी संपत्ति घोषित कर देते हैं। इस तरह से लाखों संपत्तियों पर कब्जे हो चुके हैं। कांग्रेस की सोच थी कि देश इस्लामिक देश बन जाए। अब लोग नए कानून के खिलाफ कभी भी सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।
तबादले को लेकर बोले दिलावर
वहीं, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले को लेकर मदन दिलावर ने कहा कि वे गलत तरीके से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें जिस जिले में नौकरी मिली है, वहीं रहना है। क्योंकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों का जिले से बाहर तबादला नहीं होता। द्वितीय श्रेणी का तबादला संभाग से बाहर नहीं होता। प्रथम श्रेणी का तबादला राजस्थान में कहीं भी हो सकता है। तब कई मुश्किलें आ सकती हैं। इसको देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा कोई फैसला लेंगे।
महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को निंदनीय बताया
इसके साथ ही उन्होंने महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि महाराणा सांगा एक वीर योद्धा थे। उन पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। शरीर पर 80 घाव होने के बावजूद वे अपनी लड़ाई लड़ते रहे। आक्रमणकारी के ये वंशज ऐसी बातें कर रहे हैं। वे उसके तलवे चाटते थे। वे ऐसी बातें कर रहे हैं।
You may also like
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ⁃⁃
गरीब को अमीर बना देगी LIC की ये पॉलिसी, हर महीने मिलेगी 1,000 रुपये पेंशन.. जानिए कैसे? ⁃⁃
इस म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले हुए मालामाल… पिछले 5 वर्षों में मिला 0 फीसदी से ज्यादा रिटर्न ⁃⁃
Rs 1000 New Note: साल 2025 में होगा बड़ा बदलाव, जानें कब तक लांच होगा 1000 का नया नोट, RBI ने किया अलर्ट ⁃⁃
टाटा के इस Mutual Fund में पैसे लगाने वालों की लगी लॉटरी, मात्र एक लाख का निवेश बना 41 लाख रुपये, जानिए कैसे? ⁃⁃