राजधानी जयपुर में आज भी वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान विशेष यातायात व्यवस्था रहेगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज आगरा जाएंगे। आगरा से लौटने के बाद वे जयपुर के सिटी पैलेस पहुंचेंगे। यहां सिटी पैलेस में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका स्वागत करेंगी।
जयपुर एयरपोर्ट से जेएलएन मार्ग होते हुए चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, जेडीए चौराहा, रामबाग चौराहा, पोलो सर्किल तक सामान्य यातायात सुबह 7.45 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक वीवीआईपी के मूवमेंट के दौरान पूरी तरह बंद रहेगा। जरूरत पड़ने पर समानांतर रूट टोंक रोड, झालाना बाईपास, जवाहर नगर बाईपास, जनपथ को डायवर्ट किया जाएगा।
जेडीए चौराहा से रामनिवास बाग होते हुए जेएलएन मार्ग, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार तक सामान्य यातायात को आवश्यकता पड़ने पर अपराह्न 3.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, गोविंद मार्ग, एमडी रोड, किशनपोल बाजार, रामगंज बाजार, घाटगेट बाजार, गणगौरी बाजार, जलेब चौक से समानांतर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस के अनुसार इन मार्गों पर स्थित परीक्षा केंद्रों के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेना चाहिए।
जेडी वेंस आज आगरा जाएंगे
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज सुबह 9 बजे विशेष विमान से जयपुर से आगरा के लिए रवाना होंगे। ताजमहल का दीदार करने के बाद वे दोपहर 1:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे उनका सिटी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी उनका सिटी पैलेस में स्वागत करेंगी। यहां उनका लंच करने का कार्यक्रम है।
You may also like
PF Calculation: How You Can Build Over ₹5.5 Crore with a ₹50,000 Salary — The Power of Provident Fund Explained
सैफ अली खान अब कतर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वहां संपत्ति खरीदी
हिंदी अनिवार्य करने पर फैसला टला, नया जीआर इन दिनों में
iPhone 16e भारत में शानदार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध, देखें लेटेस्ट ऑफर
पुणे के अर्चित डोंगरे ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया