रेलवे प्रशासन ने उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर मंडल की आठ पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। सेक्शन में कानोता-खातीपुरा ट्रैक के बीच फाटक संख्या 209 व 210 पर आरयूबी निर्माण के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान भुज-बरेली, जम्मूतवी-अजमेर समेत आठ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगी। रेलवे के अनुसार 31 मई को भुज-बरेली ट्रेन, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन, वाराणसी-साबरमती, बाड़मेर-जम्मूतवी, पोरबंदर-दिल्ली सराय, जम्मूतवी-अजमेर और एक जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
अजमेर-मैसूर ट्रेन यशवंतपुर में नहीं रुकेगी
दक्षिण पश्चिम रेलवे के यशवंतपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते यशवंतपुर स्टेशन पर सात ट्रेनों का ठहराव प्रभावित होगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अजमेर-मैसूर ट्रेन 8, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 जून को, मैसूर-अजमेर ट्रेन 10, 12, 17, 19, 24, 26 जून व 1 जुलाई को, बेंगलुरू-जोधपुर 9, 11, 16, 18, 23, 25, 30 जून व 2 जुलाई को, जोधपुर-बेंगलुरू ट्रेन 7, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 जून को, मैसूर-भगत की कोठी (जोधपुर) ट्रेन 9,16,23 व 30 जून को, अजमेर-बेंगलुरू ट्रेन 9, 16, 23 व 30 जून को, भगत की कोठी (जोधपुर)-बेंगलुरू ट्रेन 11,18 व 25 जून को यशवंतपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
You may also like
रविचंद्रन अश्विन ने कहा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फैन ने कमेंट्स में बोला CSK परिवार को छोड़ दें...
भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगी महिलाएं: विष्णु दत्त शर्मा
राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, एक नवजात भी संक्रमित
बिना पूछे रिव्यू ले बैठे जितेश, विराट कोहली ने मैदान पर ही दिखाया गुस्सा; VIDEO
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने हांगकांग पहुंची चार सदस्यीय भारतीय गोल्फ टीम