कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों रिसोर्ट में खाना खाकर लौट रहे थे। हादसा बुधवार रात 11 बजे कोटा के बोरखेड़ा इलाके में हुआ। दोनों परिवार के इकलौते बेटे थे। बोरखेड़ा थाने के सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया- हादसा चंद्रेसल और मानपुर के बीच हुआ। इसमें गौरव खिंची (25) और राहुल मीना (25) की मौत हो गई। दोनों कोटा के पूनम कॉलोनी स्थित दुर्गा नगर के रहने वाले थे। गौरव तीन महीने पहले ही कनाडा से एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लौटा था। उसका दोस्त राहुल मीना दुर्गा नगर (कोटा) में लाइब्रेरी चलाता था। राहुल मूल रूप से बूंदी जिले की हिंडोली तहसील के पेच की बावड़ी का रहने वाला था।
दोनों कार में बुरी तरह फंस गए थे
बुधवार रात गौरव और राहुल तुलसी रिसोर्ट में खाना खाने गए थे। वहां से लौटते वक्त 120 फीट रोड पर उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई। दोनों कार में ही फंस गए। हादसा रिसॉर्ट से करीब 500 मीटर आगे हुआ। उस इलाके से कुछ महिलाएं गुजर रही थीं। उन्होंने कुछ राहगीरों को रोककर हादसे की जानकारी दी। गौरव का रिश्तेदार भी उनमें शामिल था। भीड़ देखकर वह रुक गया। उसने गौरव को पहचान लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। दोनों युवकों को कार से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दोनों को अंदरूनी चोटें आई थीं।
दोनों परिवार के इकलौते बेटे थे
राहुल के चाचा धनराज मीना ने बताया- गौरव तीन महीने पहले ही कनाडा से एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लौटा था। उसके पिता रेलवे में नौकरी करते हैं। राहुल मीना के पिता सेना से रिटायर हैं। उन्होंने 2 महीने पहले ही लाइब्रेरी शुरू की थी। दोपहर 12 बजे पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिए।
You may also like
मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले. की गई जान, 1 जिंदा बचा ⑅
आईपीएल 2025 : आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर एलएसजी ने आरआर को दो रन से हराया
बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में सिपाही ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां, मौके पर हुई मौत
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ कैंसिल
पहले खेला Truth or Dare-फिर कर डाला कांड, 3 युवकों ने बाथरूम में ले जाकर युवती के साथ की हैवानियत ⑅