राजस्थान के चूरू जिले की कालिका यूनिट टीम ने शहर के डीटीओ ऑफिस के पास स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 3 युवतियां और 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। कालिका टीम प्रभारी एएसपी कृष्ण सामरिया के निर्देशन में टीम लगातार शहर में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को गश्त पर निकली टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीटीओ ऑफिस के पास स्थित स्पा सेंटर पर छापा मारकर कार्रवाई की।
दिल्ली की 2 और कोलकाता की 1 युवती गिरफ्तार
इस कार्रवाई के दौरान दिल्ली की 2 और कोलकाता की 1 युवती को गिरफ्तार किया गया। साथ ही स्पा सेंटर के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया जो पंजाब का रहने वाला था। इस दौरान चूरू के एक युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। टीम युवती और युवकों को सदर थाने ले आई। जहां पुलिस अब उन सभी से पूछताछ कर रही है।
टीम लगातार कार्रवाई कर रही है
आपको बता दें कि इससे पहले भी टीम ने शहर के जीके मॉल और पुनिया कॉलोनी गेट के पास स्थित स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा था। कालिका टीम यूनिट प्रभारी सरिता ने बताया कि टीम लगातार स्कूल, कॉलेज में घूमने वाले असामाजिक तत्वों व रोमियो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
You may also like
मुर्शिदाबाद घटना से राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की
जैन धर्म से जुड़े लोग मौत के लिए उपवास का ये तरीका क्यों चुनते हैं?
Kia Carens 2025 Review: A Smart, Spacious MPV That's Built for Families
उत्तर प्रदेश में 40 साल पुराना रेलवे प्रोजेक्ट शुरू: 82 किमी लंबी रेल लाइन से बढ़ेगा विकास और कनेक्टिविटी
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ⑅