बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
माँ लक्ष्मी और हनुमान जी हुए मेहरबान, आज 12 बजे से इन राशियों की पलट जाएगी किस्मत
Viral Video: शादी समारोह में जब स्टेज पर चढ़ने के लिए दूल्हे ने दुल्हन की तरफ बढ़ाया हाथ तो उसने की ऐसी हरकत, सभी रह गए हैरान; VIDEO वायरल
करण जौहर की वजन घटाने की कहानी: OMAD डाइट के फायदे और सावधानियां
भीलवाड़ा से चद्दर लेकर जा रही पिकअप की पत्थर भरे ट्रोले से भिड़ंत! बारावरदा चौराहे पर हुआ हादसा, एक व्यक्ति घायल
पेट की सेहत: इन 4 संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते संभल जाएं