जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। गुरुवार रात टोडारायसिंह में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध व प्रदर्शन किया। इस दौरान माणक चौक बाजार में दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की गई। जलदाय मंत्री ने लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि अब इन ताकतों से लड़ने का समय आ गया है। इन्हें सबक सिखाना होगा। चौधरी ने विरोध में पाकिस्तान का झंडा भी जलाया। मंत्री चौधरी व कुछ अन्य लोगों ने भी जलते हुए झंडे को थामकर नारेबाजी की। शोक सभा में कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने जाति व धर्म के नाम पर आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संचालक पुरुषोत्तम शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील भारत आदि सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने निर्दोष लोगों पर हमला किया था। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर टोंक ही नहीं बल्कि पूरे देश में गुस्सा है। घटना के विरोध में देशभर में कई संगठनों ने प्रमुख बाजार भी बंद रखे।
You may also like
पांडु में जम्मू-कश्मीर के हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
भारत के साथ सिंधु जल संधि और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
CMF Phone 2 Pro Launches April 28: All Confirmed Upgrades Over CMF Phone 1
अवैध खदान में लगी आग को बुझाएं, अवैध खनन पर लगाएं रोक : डीसी
मंच ने आतंकी हमले के खिलाफ निकाला विरोध मार्च