राजस्थान के सीकर जिले में खदान में काम करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ दरकने से तीन मजदूर मलबे में दब गए, जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। इसके अलावा, एक मजदूर घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक मजदूर अभी भी मलबे में दबा हुआ है, जिसके लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
खदान में दबे तीन मजदूर
पुलिस के अनुसार, बताया गया कि नीमकाथाना क्षेत्र के डोकन ग्राम पंचायत स्थित कृष्णा माइंस में मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान पहाड़ दरकने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मजदूर की पहचान गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायल बिहार निवासी नितीश यादव है।
मलबे में फंसा यूपी का मजदूर
इसके साथ ही, मलबे से यूपी के बिजनौर निवासी सुरेंद्र को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह और पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचे। उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ने बताया कि हरिओम कृष्णा माइंस पर पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घायल एक व्यक्ति को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे तीसरे व्यक्ति को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। माइंस में हुए हादसे की सूचना मिलने पर माइनिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम यह जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।
You may also like
किरायेदार से मनमानी` नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर
बेटी को कैसे` बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
प्रेम कहें या` सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
इस मंदिर के` घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
दिल की बहुत` अच्छी होती है ये 2 नाम वाली महिलाएं, क्लिक करके जाने पूरी खबर