जिले की डीएसटी व फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है।ऑपरेशन बोल्ड क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने एक खेत से 325 किलो गांजा जब्त किया है। डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव व थानाधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि मुखबिर व तकनीकी जानकारी की मदद से थाना क्षेत्र के कारंगा बड़ा में गांजा कारोबार की सूचना मिली थी।
इस पर पुलिस टीम ने सोमवार को वीरेंद्र सिंह पुत्र मांगू सिंह राजपूत के खेत पर दबिश दी। यहां बंद कमरे को खुलवाया तो प्लास्टिक की बोरियों में भरा 325 किलो 500 ग्राम गांजा मिला। इसे जब्त कर लिया गया। डीएसटी प्रभारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
कीमत 26 लाख, दो आरोपी फरार
थानाधिकारी ने बताया कि गांजा वीरेंद्र सिंह व उसके साथी बजरंग सिंह पुत्र भंवर सिंह ने बेचने के लिए रखा था। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी भाग चुके थे, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार गांजे की कीमत करीब 26 लाख रुपये आंकी गई है।
You may also like
फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने क्यों मांगी माफ़ी, क्या कहा?
अगर खा रहे है चावल और रोटी साथ तो बढ़ा रहें हैं बहुत सी बीमारी,एक्सपर्ट की ये बातें खोल देंगी आंखें
Good Luck Signs : घर से निकलते समय आपके साथ हो जाएं ये 7 चीजें, तो मिल सकता है चारों दिशाओं से लाभ
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर का असर, पॉपुलर अमेरिकी कंपनी ने चीन में अपनी गाड़िया के निर्यात पर लगाई रोक
दिल्ली रात में क्यों तपती भट्टी बन रही? जानें लोगों पर क्या हो रहा इसका भीषण असर, जेब से भी कनेक्शन