राजस्थान के कई इलाकों में आज (15 मई) से भीषण गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने तथा कुछ स्थानों पर गर्मी का नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने तथा तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना
पिछले 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक तापमान 43 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया। जबकि सिरोही में तापमान 21.7 डिग्री रहा। आज (15 मई) एक बार फिर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की उम्मीद है।
अलवर और जयपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है।
अजमेर में अधिकतम तापमान 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चित्तौड़गढ़ में 39.8, डूंगरपुर में 35.8, कराही में 20, 43, 43. दौसा में 40.8 डिग्री, दौसा में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रतापगढ़ में 39, झुंझुनू में 39, बाडमेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, बीकानेर में 43, चूरू में 41.9, नागौर में 39.4, जाइलो में 39.7 और पालो में 39.7 प्रतिशत तापमान दर्ज किया गया।
You may also like
IPL 2025: Mayank Yadav Out, New Zealand Pacer Joins Lucknow Super Giants
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती 2025! आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब अभ्यार्थी इस दिन तक कर सकते है अप्लाई
ऑपरेशन सिंदूर: 14 लोकल आतंकियों की हिटलिस्ट में से 6 ढेर, अब बचे 8 — जल्द होगा अंतिम हिसाब
बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का 'सामाजिक न्याय' पर जोर क्यों, BJP को लग सकता है झटका
इंग्लैंड दौरे से पहले बप्पा को माथा टेकने पहुंचे कोच गौतम गंभीर, पत्नी संग सिद्धिविनायक मंदिर में किए दर्शन