भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच देशभर से कई भावुक घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक मार्मिक कहानी जयपुर जिले के चाकसू विधानसभा के कादेड़ा ग्राम पंचायत के बंधा की ढाणी से आई है, जहां श्रीनगर में तैनात एसएसबी जवान राजाराम धनकड़ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। राजाराम के पिता कालूराम धनकड़ का पिछले गुरुवार को निधन हो गया था।
उनके आकस्मिक निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। लेकिन इस दुखद घड़ी में युद्ध जैसे हालातों के कारण राजाराम छुट्टी नहीं ले सके और अपने पिता की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हो सके। चाकसू विधायक रामवतार बैरवा ने बताया कि राजाराम वर्तमान में सेना में तैनात हैं। भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात बेहद संवेदनशील हैं और इस कारण उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी। राजाराम ने अपने परिजनों से फोन पर बात कर अपना दर्द साझा किया, लेकिन देश सेवा के जज्बे ने उन्हें अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटने दिया। बताया जा रहा है कि कालूराम धनकड़ की मौत से उनकी पत्नी और परिजन गहरे सदमे में हैं। मां की आंखों में आंसू और दिल में बेटे के लिए गर्व- दोनों एक साथ दिखाई दे रहे थे।
राजाराम की अनुपस्थिति में ग्रामीणों ने पूरे सम्मान के साथ कालूराम का अंतिम संस्कार किया। गांव की पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी और राजाराम के समर्पण को नमन किया। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के 27 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। 6-7 मई को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। बुधवार और गुरुवार की रात को पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की, लेकिन भारतीय सेना ने सतर्कता दिखाते हुए हवा में ही सभी ड्रोन को मार गिराया।
You may also like
आपको भी उतरना है हैंगओवर तो काम आ सकती है यह तरकीब, सोशल मीडिया में कर रही है ट्रेंड...
प्रयागराज में मां और बहन की हत्या: कट्टरपंथी विचारधारा का खुलासा
यहां है दुनिया की आखिरी सड़क, इसके बाद खत्म हो जाती है दुनिया; जानिए इससे जुड़े रोचक तथ्य ˠ
अमेरिकी कपल ने नीलामी में खरीदा घर, अंदर मिला कचरे का पहाड़
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा, राजनीतिक संकट गहराया