Next Story
Newszop

30 साल से संभालकर रखे गए भ्रूण से हुआ एक बच्चे का जन्म

Send Push
Getty Images इससे पहले साल 2022 में बीस साल पुराने भ्रूण से जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ था (सांकेतिक तस्वीर)

अमेरिका में एक दंपती के यहां 30 साल से ज्यादा समय से फ़्रीज़ किए हुए भ्रूण से एक बच्चे का जन्म हुआ है. माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पुराना भ्रूण है जिससे बच्चे का सफलतापूर्वक जन्म हुआ है.

ओहायो की रहने वाली 35 साल की लिंडसे और उनके 34 साल के पति टिम पियर्स शनिवार को इस बच्चे थैडियस डैनियल पियर्स के मां-बाप बने.

लिंडसे ने नई तकनीक और इससे जुड़ी जानकारी को विस्तार से बताने वाले एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू से बातचीत में कहा कि उनके परिवार को लगा "जैसे कोई साइंस फिक्शन फिल्म चल रही हो."

इससे पिछला रिकॉर्ड 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे पैदा होने का था जब 1992 से फ़्रीज़ करके रखे हुए एक भ्रूण से साल 2022 में जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिएयहाँ क्लिककरें

  • महिला वैज्ञानिक जिनकी पहली कामयाबी थी IVF तकनीक
  • पाकिस्तान का पहला टेस्ट ट्यूब बेबी जिसे 'गुनाह' और 'हराम' क़रार दिया गया
  • उम्र बढ़ने पर आईवीएफ़ से बच्चा पैदा करना कितना मुश्किल?
भ्रूण को सुरक्षित रखने में किए हज़ारों डॉलर ख़र्च image Getty Images तीस साल पहले इन्हीं में से एक भ्रूण से एक बच्ची का जन्म भी हुआ था (सांकेतिक तस्वीर)

पियर्स दंपती पिछले सात साल से बच्चे की कोशिश कर रहे थे, फिर उन्होंने 62 साल की लिंडा आर्चर्ड के साल 1994 से फ़्रीज़ किए गए भ्रूण को गोद लेने का फ़ैसला किया.

इस भ्रूण के लिए आर्चर्ड और उनके पति ने आईवीएफ़ प्रक्रिया का सहारा लिया था. उस समय आर्चर्ड ने कुल चार भ्रूण तैयार किए थे. उनमें से एक से उनकी बेटी का जन्म हुआ, जो अब 30 साल की हो चुकी हैं. जबकि बाकी तीन भ्रूणों को सुरक्षित रखा गया था.

पति से अलग होने के बाद भी आर्चर्ड ने न तो भ्रूण नष्ट किए और न ही रिसर्च के लिए दिए. उन्होंने इसे किसी अनजान परिवार को भी नहीं दिया.

आर्चर्ड चाहती थीं कि बच्चे के साथ उनका संपर्क बना रहे, क्योंकि उससे उनकी बेटी का बायोलॉजिकल संबंध होगा.

इसीलिए उन्होंने भ्रूण को सुरक्षित रखने के लिए हर साल हजारों डॉलर खर्च किए.

आखिरकार उन्होंने एक ईसाई भ्रूण गोद लेने वाली एजेंसी, 'नाइटलाइट क्रिश्चियन अडॉप्शन्स' से संपर्क किया.

  • 'एक मिनट में सब ख़त्म हो गया', ग़ज़ा में आईवीएफ़ केंद्र पर हमले से चकनाचूर हुए संतान पाने के सपने
  • सिद्धू मूसेवाला की मां ने आईवीएफ़ के ज़रिए दूसरे बच्चे को जन्म दिया, क्या है ये तकनीक और किन बातों का रखें ध्यान
  • आईवीएफ़ के बाद सामान्य गर्भधारण, क्या कहते हैं आंकड़े
'बच्चे की चाहत थी, नए रिकॉर्ड की नहीं' image Getty Images

यह एजेंसी स्नोफ्लेक्स नाम का एक कार्यक्रम चलाती है, जिसमें भ्रूण दान करने वाले को यह तय करने का अधिकार होता है कि भ्रूण किसे दिया जाए.

आर्चर्ड ने अमेरिका में रहने वाले, विवाहित, ईसाई कॉकेशियन दंपती को इसके लिए अपनी प्राथमिकता में रखा.

एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं चाहती थी कि भ्रूण देश के बाहर न जाए."

इसके बाद उनकी मुलाक़ात पियर्स दंपती से हुई. फिर अमेरिका के टेनेसी की रिजॉयस फर्टिलिटी क्लिनिक में यह प्रक्रिया पूरी हुई.

क्लिनिक का कहना है कि उन्हें जो भ्रूण मिलता है उसे वो किसी को भी सौंपने को तैयार रहते हैं, इस मामले में उम्र या हालात को लेकर कोई शर्त नहीं होती है.

लिंडसे पियर्स ने कहा, "हम किसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ऐसा नहीं कर रहे थे, हमें बस एक बच्चा चाहिए था."

आर्चर्ड ने बताया कि वह अब तक बच्चे से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिली हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि उसमें उनकी बेटी की झलक होगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • सरोगेसी से पिता बनने वाले एक व्यक्ति की कहानी
  • ART बिल कैसे करेगा नि:संतान कपल की मदद
  • गर्भ निरोधक गोली लेने के फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं?
  • आईवीएफ़ तकनीक क्या है और इससे बच्चा कैसे पैदा होता है
image
Loving Newspoint? Download the app now