अमेरिका में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए भारतीय छात्र मोहम्मद निज़ामुद्दीन के पिता ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपने बेटे का शव जल्द से जल्द यहां लाने में मदद की अपील की है.
निज़ामुद्दीन के पिता मोहम्मद हुस्नुद्दीन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि उन्हें इत्तिला मिली कि कैलिफ़ोर्निया पढ़ने गए उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि निज़ामुद्दीन ने अपने रूममेट पर चाकू से हमला किया था. कहा जा रहा है कि निज़ामुद्दीन को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारा है, लेकिन पुलिस विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
यह घटना 3 सितंबर की है, लेकिन परिवार को उसकी मौत की ख़बर दो हफ़्ते बाद पता चली.
तेलंगाना के महबूबनगर ज़िले के रहने वाले मोहम्मद निज़ामुद्दीन के परिवार वालों ने बताया कि वे 2016 में पढ़ाई के लिए फ़्लोरिडा कॉलेज गए थे.
एमएस पूरा करने के बाद उन्होंने एक कंपनी में सॉफ़्टवेयर प्रोफेशनल के रूप में नौकरी शुरू की और प्रमोशन मिलने पर कैलिफ़ोर्निया चले गए थे.
निज़ामुद्दीन के परिवार वालों ने क्या बताया
निज़ामुद्दीन के पिता मोहम्मद हुस्नुद्दीन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बेटे के एक दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 3 सितंबर को हुई.
लेकिन उस दिन वास्तव में क्या हुआ, यह अभी साफ़ नहीं है.
हुस्नुद्दीन ने केंद्र सरकार से अपने बेटे का पार्थिव शरीर भारत लाने में मदद करने की अपील की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है, "आज सुबह मुझे पता चला कि (निज़ामुद्दीन) को सांता क्लारा पुलिस ने गोली मार दी और उनका पार्थिव शरीर सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया के किसी अस्पताल में रखा है. मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उन्हें क्यों गोली मारी."
हुस्नुद्दीनने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील की है कि वे अमेरिका में भारतीय दूतावास (वॉशिंगटन डीसी) और सैन फ़्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को निर्देश दें, ताकि उनके बेटे का पार्थिव शरीर महबूबनगर लाने में मदद की जा सके.
मृतक के पिता ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक़, उनके बेटे और रूममेट के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हुई थी. हालांकि इस घटना के पूरे विवरण अभी साफ़ नहीं हैं.
इस बीच निज़ामुद्दीन के एक रिश्तेदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि निज़ामुद्दीन के पड़ोसी ने पुलिस को उस समय बुलाया जब उनके रूममेट के साथ एसी को लेकर हुआ झगड़ा बढ़कर चाकू तक पहुंच गया.
रिश्तेदार ने कहा, "जब पुलिस कमरे में दाख़िल हुई तो उन्होंने सभी से हाथ उठाने को कहा. एक लड़के ने आदेश का पालन किया, दूसरे ने नहीं किया. इसके बाद पुलिस ने चार राउंड फ़ायरिंग की और बच्चा गोली का शिकार हो गया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि रिपोर्ट्स के अनुसार ठीक से जांच नहीं हुई और इतनी जल्दी गोली चला दी गई."
- अमेरिका में भारतीय मूल के जिस व्यक्ति की हत्या हुई, उनको जानने वाले लोग क्या कह रहे हैं?
- ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या, क्यों सुर्ख़ियों में रहते थे
- यूएई में दो और भारतीयों को मौत की सज़ा, जेल में बंद दूसरे भारतीय क़ैदियों का क्या होगा

अमेरिका में सांता क्लारा पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "पुलिस विभाग ने 3 सितंबर को चाकूबाज़ी की घटना पर एक घर से सुबह छह बजकर आठ मिनट पर आई कॉल पर कार्रवाई की."
पुलिस ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया था, "कॉल करने वाले का कहना था कि संदिग्ध ने उस घर में रहने वाले एक शख़्स को चाकू मार दिया है. इसके बाद सांता क्लारा पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां उनका सामना संदिग्ध से हुआ और फिर हालात फ़ायरिंग तक पहुंच गए."
पुलिस के मुताबिक़, "संदिग्ध को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिस व्यक्ति को चाकू मारा गया उसे एक स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस अफ़सर को कोई चोट नहीं पहुंची है."
पुलिस चीफ़ कोरी मॉर्गेन का कहना था कि "पुलिस जब उस मकान पर पहुंची तो दो लोगों में झगड़ा हो रहा था. संदिग्ध ने उस मकान में रहने वाले दूसरे शख़्स पर चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस के वहां पहुंचने पर उसने दोबारा हमले की धमकी दी थी."
- करोड़ों की लूट करने वाले ठग का कबूलनामा- महंगे होटल, घड़ियां और गाड़ियों ने कैसे फंसाया
- महिलाओं को गर्भवती बनाने के बदले पैसा देने वाला स्कैम
- सोशल मीडिया पर कैसे फैल रहा है महिलाओं की न्यूड तस्वीरों का बिजनेस?

इस हफ़्ते अमेरिका में एक और भारतीय की हिंसक वारदात में मौत हुई.
चार दिन पहले 50 साल के चंद्रमौली नागमल्लैया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई.
डलास से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़, चंद्रमौली पर मोटल के कर्मचारी योरदानिस कोबोस-मार्टिनेज ने हमला किया था.
आरोप है कि चंद्रमौली ने एक दूसरे कर्मचारी से वॉशिंग मशीन की मरम्मत से जुड़ी हिदायतें मार्टिनेज तक पहुंचाने को कहा था. इसके बाद उन पर कई बार वार किया गया और उनका क़त्ल कर दिया गया.
एक पड़ोसी ने कहा, "यह बहुत ही भयानक वीडियो था."
चंद्रमौली पहले बेंगलुरु के तिप्पासंद्रा में छोटा रेस्टोरेंट चलाते थे. बाद में वे आरटी नगर चले गए और वहां पेइंग गेस्ट (पीजी) का कारोबार शुरू किया.
हालांकि इस हत्या के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अब कड़ी कार्रवाई का समय आ गया है. लेकिन उन्होंने इस तरह की हिंसा के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को ज़िम्मेदार ठहराया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह सिर्फ़ एक हत्या नहीं, बल्कि अमेरिका की सुरक्षा और इमिग्रेशन नीति से जुड़ा गंभीर सवाल है.
ट्रंप ने लिखा, "मुझे डलास, टेक्सस में चंद्र नागमल्लैया की हत्या की भयावह ख़बरें मिली हैं. वह एक सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्हें उनकी पत्नी और बेटे के सामने क्यूबा से आए एक अवैध प्रवासी ने बेरहमी से मार डाला. ऐसे लोगों को हमारे देश में कभी नहीं होना चाहिए था."
2024 में भी अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैदराबाद के एक 27 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
यह वारदात विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी शहर में हुई थी, जहां वह एक स्थानीय स्टोर में पार्ट-टाइम काम करते थे. शुरू में इसे इसे लूटपाट की घटना बताया गया था.
मृतक की पहचानगम्पा प्रवीण कुमार के रूप में हुई थी, जो तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले के केसामपेट मंडल के रहने वाले थे. वे विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में डेटा साइंस के दूसरे वर्ष के एमएस छात्र थे.
2023 में भी एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत पुलिस की तेज रफ़्तार जीप की टक्कर से हो गई थी. ये हादसा सिएटल में हुआ था.
इस घटना के बाद बॉडी कैम कैमरा में एक पुलिस वाले को इस घटना पर हंसते हुए देखा गया था.
भारत सरकार ने इस मामले मे सख़्त एतराज जताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग थी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- बॉबी से नौ साल का रिश्ता जो था ही नहीं... कैटफ़िशिंग में उलझीं किरत अस्सी की अजब कहानी
- महिला समानता दिवस: डिजिटल हिंसा क्या है और इससे निपटने के तरीक़े क्या हैं?
- बैंकॉक: चाय ने खोला होटल में छह लोगों की रहस्यमयी मौतों का राज़
You may also like
स्त्री और पैसे में से` किसी को चुनना हो तो किसे चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य
19 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर महावतार नरसिंह की महाकाव्य गाथा!
झारखंड सीआईडी ने इंटरनेट पर बच्चों के अश्लील वीडियो बेचने वाले नेटवर्क का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
राजस्थान : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी विधेयक 2025 को कैबिनेट ने दी मंजूरी, खिलाड़ियों को मिलेगा नया आयाम
सैम पित्रोदा का पाकिस्तान टिप्पणी पर स्पष्टीकरण, 'साझा इतिहास और लोगों के बीच रिश्तों को उजागर करना चाहता था'