मुंबई,23 मई ( हि.स.) । अब जबकि कोरोना फैलने की खबरें फिर से तनाव बढ़ाने में लगी हैं।दुनिया भर के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के कारण मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। इसके चलते भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुणे, मुंबई के बाद ठाणे में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। इस संदर्भ में, ठाणे सिविल अस्पताल में 40 बिस्तरों वाला एक विशेष वार्ड तत्काल स्थापित किया गया है, जिसमें मरीजों के लिए आवश्यक सभी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं।
मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों के पंजीकरण के बाद, ठाणे में भी तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। मरीजों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं, हालांकि, मामलों में संभावित वृद्धि की आशंका को देखते हुए जिला स्वास्थ्य प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ठाणे जिला सिविल अस्पताल के डॉ पवार ने आज बताया कि ठाणे सिविल अस्पताल में 40 बिस्तरों वाला विशेष वार्ड तत्काल तैयार किया गया है। यह कमरा पूर्णतः वातानुकूलित है तथा सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। डॉक्टरों, नर्सों और सहायक कर्मचारियों के लिए भी अलग से नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. ने बताया कि मरीजों की जांच, आइसोलेशन और उपचार के लिए अलग-अलग सुविधाएं विकसित की गई हैं।
ठाणे जिला सिविल अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार ने भरोसा जताया है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है।हमे सिर्फ सजग रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रयास जारी हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक बार फिर सभी नागरिकों से मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ से बचने, अपने हाथों को साफ रखने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और उपचार कराने की अपील की है। नागरिकों की सतर्कता और सहयोग से ही कोरोना की संभावित लहर को रोका जा सकता है।उन्होंने बताया है कि स्कूल, कॉलेज, कार्यालय, मॉल और बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर के उपयोग को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। सभी संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे लक्षण वाले लोगों को बिना प्रवेश दिए तुरंत परीक्षण के लिए भेजें जाएंगे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा
The post appeared first on .
You may also like
Major rescue operation on Kochi coast: भारतीय तटरक्षक बल ने डूबते विदेशी मालवाहक जहाज से सभी नाविकों को बचाया
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत, जदयू नेता नीरज कुमार बोले- यह गर्व की बात
मुकुल देव को लेकर पूजा भट्ट ने किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, राहुल देव ने जाताया आभार
Airtel Recharge Plan: 1200 रुपये से भी कम कीमत वाला ये प्लान है बेस्ट, लंबी वैलिडिटी के लिए रोजाना मिलेगा 2.5GB डेटा
रातों-रात रद्द हुई नागरिकता, बंद हुए खाते, इस मुस्लिम देश में हज़ारों महिलाओं पर टूटा कहर