IPL 2025 playoffs: साउथ अफ्रीका के 8 खिलाड़ी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा है वह 27 मई तक वापस अपने वतन लौट जाएंगे। इसके चलते वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह आठ खिलाड़ी हैं कागिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश (दोनों मुंबई इंडियंस)। यह सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ 30 मई को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रवाना होगी।
बता दें कि इंग्लैंड पहुंचकर साउथ अफ्रीका की टीम को फाइनल की तैयारियों के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 जून से अरुणडेल में वॉर्मअप मैच खेलना है।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के महत्व को देखते हुए इन खिलाड़ियों की जल्दी छोड़ने के लिएबीसीसीआई के साथ बातचीत पूरी कर ली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
The eight South African players who are part of the WTC final squad will return to home by May 27 and miss the IPL 2025 playoffs. (ESPNCricinfo) pic.twitter.com/LIDMXbzZRt
mdash; Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) May 15, 2025Also Read: LIVE Cricket Score
बाकी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जो फाइनल का हिस्सा नहीं है वह भारत में अपनी टीमों के साथ जुड़े रहेंगे। जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस (चेन्नई सुपर किंग्स), फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फेरेरा (दिल्ली कैपिटल), गेराल्ड कोएट्जी (गुजरात टाइटन्स), क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के (लखनऊ सुपर जायंट्स), नांद्रे बर्गर, क्वेना मफाका, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (राजस्थान रॉयल्स) और हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)। हैं
You may also like
15 मई को राहु केतु का राशि परिवर्तन इन 6 राशियों की खुलेगी किस्मत, हो जायेंगे मालामाल
गिल नहीं, अश्विन को जडेजा पर है भरोसा! टेस्ट कप्तानी को लेकर अश्विन ने दी बड़ी राय
रात होते ही कैसे बदल जाती है सिसोदिया रानी बाग की मोहब्बत की निशानी, वीडियो डॉक्यूमेंट्री में जानिए वो भयानक रहस्य जो अब तक था छिपा
तुर्की ने 10 फीसदी पर्यटन खो दिया, इस्तांबुल के लिए उड़ानें जल्द खाली होंगी : गौरव वल्लभ
एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग में काम करने वाली तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द