Next Story
Newszop

BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

Send Push
image

Bangladesh vs Zimbabwe 1st Test Match Report: जिम्बाब्वे ने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की जीत में अहम रोल निभाया तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने, जिन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 9 विकेट अपने खाते में डाले।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने 50.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। जिम्बाब्वे की शुरूआत अच्छी रही औऱ ब्रायन बैनेट ने बेन कुरेन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। बैनेट ने 81 गेंदों में 54 रन औऱ कुरेन ने 74 गेंदों में 44 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में भी मेहदी हसन मिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। इसके अलावा ताइजुल इस्लाम ने भी 2 विकेट लिए।

चौथे दिन लंच से पहले बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 255 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 69 रन, जाकेर अली ने 48 रन और मोमिनुल हक ने 47 रन की पारी खेली।

जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। इसके अलावा वेलिंग्टन मसाकादजा ने 2 विकेट, रिचर्ड नगरवा औऱ विक्टर न्याउची ने 1-1 विकेट लिया।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 191 रन बनाए। जिसमें मोमिनुल हक ने 56 रन और शांतो ने 40 रन बनाए।

इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने 273 रन बनाकर पहली पारी में 82 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज ब्रायन बैनेट ने 57 रन औऱ सीन विलियम्स ने 59 रन की शानदार पारी खेली थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 28 अप्रैल से चटगांव में खेला जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now