Most T20 Runs: लंदन स्पिरिट (London Spirit) के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोमवार (11 अगस्त) ने को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए द हंर्डेड 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 139.22 की स्ट्राईक रेट से 71 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का जड़ा।
इस अर्धशतकीय पारी के दौरान वॉर्नर सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली को पछाड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। वॉर्नर के अभी तक टी-20 में 419 मैच की 418 पारियों में 13545 रन हो गए हैं। वहीं कोहली के नाम 414 मैच की 397 पारियों में 13543 रन दर्ज हैं।
इस फॉर्मेट में रन के मामले में क्रिस गेल (14562), कीरोन पोलार्ड (13584), एलेक्स हेल्स (13814) और शोएब मलिक (13571) ही अब वॉर्नर से आगे हैं।
बता दें कि यह वॉर्नर का लगातार दूसरा अर्धशतक है, इससे पहले उन्होंने वेल्स फायर के खिलाफ हुए मैच में 45 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी।
हालांकि वॉर्नर की पारी लंदन स्पिरिट की जीत के लिए नाकाफी रही औऱ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 10 रन से जीत हासिल की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें जोस बटलर ने 37 गेंदों में 46 रन और कप्तान फिल सॉल्ट ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब मे लंदन की टीम 6 विकेट गवाकर 153 रन ही बना सकी। वॉर्नर के अलावा कोई औऱ बल्लेबाजी अपना योगदान नहीं दे सका।
You may also like
Aaj ka Rashifal 13 August 2025 : आज का भविष्यफल को मिलेगी सफलता या बढ़ेंगी मुश्किलें? जानें अपनी राशि का हाल
वाराणसी: बीएचयू प्रोफेसर पर हमला करने वाला मुख्य आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी, सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर Shai Hope ने की Brian Lara के रिकॉर्ड की बराबरी, इस मामले में कर लिया है पहला स्थान शेयर
पश्चिम बंगाल में 'मेरा पड़ोस, मेरा समाधान' प्रोजेक्ट को मिली बड़ी सफलता: ममता बनर्जी