मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि यह पहली बार है जब टी-20 में बुमराह ने क्लासेन को आउट किया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बोल्ड विकेट हासिल करने के मामले में बुमराह संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 39वीं बार उन्होंने इस टूर्नामेंट में किसी बल्लेबाज को बोल्ड कर भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की है। 63 विकेट के साथ लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Most bowled Wickets in IPL 63 - Lasith Malinga 52 - Piyush Chawla 50 - Sunil Narine 40 - Ravindra Jadeja 39 - * 39 - Bhuvneshwar 38 - Rashid Khan#MIvSRH
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 17, 2025बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में यह बुमराह का दूसरा ही मुकाबला है और उन्होंने तीन विकेट अपने खाते में डाले हैं। चोटिल होने के चलते बुमराह शुरूआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे।
You may also like
जेएनयू छात्र संघ चुनाव पर संकट, एबीवीपी ने चुनाव समिति पर लगाया पक्षपात का आरोप
सगे भाइयों का हुआ चट मंगनी पट ब्याह', सुहागरात को दोनों की दुल्हनें कर गयी ये कांड। पूरा मोहल्ले में फैली सनसनी ⑅
ईडी-सीबीआई को आगे कर राहुल गांधी को डराना चाहता है केंद्र : अजय कुमार लल्लू
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ⑅
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हाजिर होकर करें मानचित्र पेश