सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना ही ताकत है। पंत ने चोट के बावजूद मैच में वापसी करके और ऐसा प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया। उनका अर्धशतक अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है। एक बहादुर प्रयास, और ऐसा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शाबाश, ऋषभ।”
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "बेहतरीन टीम मैन का बहुत बहादुर प्रयास। शाबाश ऋषभ पंत। परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने अच्छा स्कोर बनाया है।”
ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे। असहनीय दर्द की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उस समय पंत 48 गेंद पर 37 रन बना चुके थे। उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं थी। लेकिन, शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए। उनके साहस और हिम्मत की मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर और ताली बजाकर प्रशंसा की।
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी ऋषभ पंत की बहादुरी की तारीफ की। उन्होंने एक्स पर लिखा, "बेहतरीन टीम मैन का बहुत बहादुर प्रयास। शाबाश ऋषभ पंत। परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने अच्छा स्कोर बनाया है।”
Also Read: LIVE Cricket Scoreपंत पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन को मौका मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन से भी संपर्क किया गया था। लेकिन, वह इंजर्ड हैं और पांचवें टेस्ट की शुरुआत तक उनके फिट होने की संभावना नहीं है।
Article Source: IANSYou may also like
ENG vs IND 2025: 'हम कुलदीप को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं'- मोर्केल
ये ˏ है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण,18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
Google Virtual Try-on:मॉल जाकर ड्रेस पहनने का झंझट खत्म, घर बैठे हो जाएगा काम, खुद तय करें कितने में खरीदना है
UPI Charges: फ्री UPI पेमेंट होगा बंद, देना होगा चार्ज; RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने दिए संकेत
दुकान में घुस कर मांगा स्विच और 'ON' कर दी अपनी पिस्टल, नवादा में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत