
Cameron Green Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने बीते रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के मैदान पर तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते महज़ 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) को आढ़े हाथ लिया और उनके ओवर में एक आसान सिंगल छोड़ने के बाद उन्हें एक के बाद एक तीन बड़े छक्के जड़े।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 45वें ओवर में देखने को मिला। यहां सेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के लिए अपने कोटे का 9वां ओवर करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने डीप कवर पर शॉट खेलकर अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स कैरी से एक आसान सिंगल लेने से मना कर दिया।
कैमरून ग्रीन जब यहां रन लेने के लिए नहीं दौड़े तो ये देखकर एलेक्स कैरी, कमेंटेटर्स और पूरी साउथ अफ्रीकी टीम हैरान रह गई। हालांकि इसके बाद जो हुआ वो तो कमाल था। यहां कैमरून ग्रीन ने सेनुरन मुथुसामी के सामने अपने पूरे हाथ खोल दिएऔर उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़ डाले।
सोशल मीडिया पर इस घटना का पूरा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो। ये भी जान लीजिए कि इस ओवर में कैमरून ग्रीन ने तीन छक्के समेत एक चौका लगाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीकी स्पिनर ने वाइड के दो रन एक्स्ट्रा भी दिए। इस तरह मेजबान टीम के लिए ये ओवर पूरे 24 रनों का बन गया।
Cameron Green turned down an easy single and then went 6, 6, 6! #AUSvSA pic.twitter.com/voNCrHoZcV
mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) August 24, 2025बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो मैके के मैदान पर तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 431 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 24.5 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 155 रनों पर ऑलआउट होते हुए 276 रनों से ये मैच हार गई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreये भी जान लीजिए कि भले ही साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन इस सीरीज की विजेता टीम साउथ अफ्रीका ही है। उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की है।
You may also like
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान