टिम डेविड का तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने रविवार (10 अगस्त) को डार्विन के मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड में पहले टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 75 रन के कुल स्कोर तक 6 विकेट गिर गए। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे डेविड ने पारी को संभाला औऱ तूफानी अर्धशतक जड़ा। उन्होंने बेन ड्वार्शुइस (17) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की।
डेविड ने 52 गेंदों में 83 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 9 छक्के जड़े। वहीं कैमरून ग्रीन ने 13 गेंदों में 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया है।
साउथ अफ्रीका के लिए युवा गेंदबाज क्वेन मफाका ने 4 विकेट, कागिसो रबाडा ने 2 विकेट, लुंगी एंगिडी, जॉर्ज लिंडे और सेनुरन मुथुसामी ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like
अपने बच्चों को इस दुनिया में लाने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है ये पक्षी, जानिये कैसे
Ricky Ponting ने चुने टेस्ट क्रिकेट के अपने All Time टॉप-5 बल्लेबाज़, Virat Kohli को नहीं दी जगह
सुप्रीम कोर्ट ने तलाक-ए-हसन पर मांगी राय, अब नवंबर में होगी सुनवाई
'विश्व रोबोट सम्मेलन' में मानवरूपी रोबोटों का शानदार प्रदर्शन
पुणे में सड़क हादसा: पिकअप पलटने से 7 श्रद्धालुओं की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख