वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। वो टी-20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले इतिहास केदूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।इस तरह वो वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद ये कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। पोलार्ड ने येउपलब्धि सीपीएल 2025 के एक मैच के दौरान हासिल की।
पोलार्ड ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच खेल रहे थेऔर उन्होंने अपनी टीम की जीत में 9 गेंदों में नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। इन 19 रनों के दौरान ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 14 हजार रन भी पूरे कर लिए।गौरतलब है कि गेल ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 14562 रन बनाए हैं, जबकि पोलार्ड के नाम इस समय 14000 रन हैं।
दिलचस्प बात येहै कि गेल अब टी-20 क्रिकेट में सक्रिय नहीं हैं, जिससे पोलार्ड के लिए गेल को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का रास्ता खुला हुआ है। उन्हें येरिकॉर्ड तोड़ने के लिए 562 रनों की जरूरत है। रॉयल्स के खिलाफ मैच में पोलार्ड नेएक छक्का भी लगाया और इस छक्के के साथ हीउन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा छक्कों का एविन लुईस का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreलुईस ने टूर्नामेंट में 111 मैचों में 203 छक्के लगाए हैं। पोलार्ड ने 130 मैचों में येरिकॉर्ड तोड़ दिया और अब सीपीएल में 204 छक्कों के साथ येरिकॉर्ड उनके नाम है। रॉयल्स के खिलाफइस जीत के साथ, कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली टीम ने पांच में से चार जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
You may also like
'एक चतुर नार' का टाइटल ट्रैक रिलीज, दिव्या खोसला के डांस ने मचाया धमाल
शाहपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ
आसाराम ने जोधपुर जेल में किया सरेंडर, हाईकोर्ट ने खारिज की थी अंतरिम जमानत याचिका
देश में बनी वस्तुएं ही खरीदें नागरिकः केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान
ग्वालियर पर्यटन कॉन्क्लेव में मिले साढ़े तीन हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री