
कप्तान शुभमन गिल और जोस बटलर के तूफानी अर्धशतकों के दम पर गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें लाइव स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की शुरूआत शानदार रही और गिल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 6.5 ओवर में 87 रन जोड़े। टीम को पहला झटका सुदर्शन के रूप में लगा, जिन्होंने 23 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए।
इसके बाद गिल और बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल ने 38 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं बटलर ने 37 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए।
हैदराबाद के लिए जयदेव उनादकट ने 3 विकेट. जीशान अंसारीऔर कप्तान पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।
You may also like
IPL 2025: SRH की 7वीं हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का खुद पर फूटा गुस्सा , कहा- मैं दोषी हूँ
गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़, 5 से ज्यादा की मौत, सीएम सावंत पहुंचे अस्पताल
पहलगाम हमले में गर्दन में गोली लगने से घायल हुए सुबोट पाटिल नवी मुंबई लौटे
Big Relief Coming for Private Sector Employees: Government Plans to Raise EPS Minimum Pension to ₹7,500
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस: एक प्यारी परिवार की झलक