
एशिया कप 2025 के तुरंत बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है। अफ़ग़ानिस्तान संयुक्त अरब अमीरात में बांग्लादेश की मेज़बानी करेगा। दोनों टीमें आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2026 की तैयारियों के तहत तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।
इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर को टी-20 सीरीज से होगी, जिसके बाद 8 अक्टूबर से वनडे मैच शुरू होंगे। दोनों बोर्डों ने इस मुकाबले को लेकर उत्साह व्यक्त किया है। एसीबी के सीईओ नसीब खान और बीसीबी के सीईओ निज़ामुद्दीन चौधरी ने इस सीरीजके महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि येन केवल खिलाड़ियों को बहुमूल्य खेल का समय प्रदान करती है, बल्कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को मज़बूत करने में भी मदद करती है।
आईसीसी के हवाले से नसीब ने कहा, हमें इस बहुप्रतीक्षित सीरीज में बांग्लादेश की मेज़बानी करने पर गर्व है। येदौरा हमारी साझेदारी की मज़बूती और तटस्थ स्थानों पर भी विश्वस्तरीय क्रिकेट अनुभव प्रदान करने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फैंस रोमांचक मैचों और शीर्ष-स्तरीय प्रतिस्पर्धा का बेसब्री से इंतज़ार कर सकते हैं।
ANNOUNCEMENT We will be hosting @BCBtigers for an exciting white-ball series in the UAE this October. : 3 T20Is 3 ODIs : October 2 - 14, 2025 : https://t.co/mExs3676vP#AfghanAtalan | #AFGvBAN | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/DyHCqVMdRC
mdash; Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 24, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि बांग्लादेश इस समय शानदार फॉर्ममें है। उन्होंनेहाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीजजीती हैं। अफ़ग़ानिस्तान का सामना करने से पहले, वोतीन मैचों की टी-20 सीरीजमें नीदरलैंड से भी भिड़ेंगे। अगर आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 19 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 11 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है जबकि अफ़ग़ानिस्तान ने आठ जीते हैं। हालांकि, टी-20 मैचों में आंकड़े कुछ और कहते हैं।अफ़ग़ानिस्तान ने बंगालटाइगर्स के खिलाफ 12 में से सात मुकाबलों में जीत हासिल की है।
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी