Next Story
Newszop

RCB vs CSK मैच पर बारिश का साया, अगर मुकाबला हुआ रद्द तो किसे होगा फायदा, जानें यहां

Send Push
M Chinnaswamy Stadium (Photo Source: X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 का 52वां मैच आज यानी शनिवार, 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी vs सीएसके मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और एमएस धोनी- सात बजे मैदान पर उतरेंगे।

इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि यह कोहली और धोनी की आईपीएल में आखिरी भिड़ंत हो सकती है। दरअसल, काफी समय से यह चर्चा हो रही है कि धोनी इस आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, जिस तरह इस सीजन टीम का परफॉर्मेंस रहा है उसे देखकर लगता है कि अब तो धोनी इस लीग को अलविदा कह देंगे। हालांकि RCB vs CSK मैच का मचा बारिश किरकिरा कर सकती है।

बेंगलुरु में पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, ऐसे में यह कह पाना बड़ा मुश्किल है कि इस मैच में बारिश होगी या नहीं। IMD पूर्वानुमान के अनुसार, बेंगलुरु दोपहर या शाम के घंटों में बारिश और गरज की संभावना है। बेंगलुरु में वेदर को लेकर येल्लो अलर्ट भी जारी कर दिया गाय है।

RCB vs CSK मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए बेंगलुरु के लिए एक येल्लो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। Accuweather की माने तो CSK vs RCB मैच में 7 से 9 बजे तक बारिश के होने की अधिक संभावना हैं। इसका मतलब है कि ओवरों में कटौती हो सकती है। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, अगर बारिश समय रहते रुक गई तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर का मैच जरूर देखने को मिलेगा। वहीं अगर मैच रद्द होता है तो दोनॉं टीमों को एक-एक अंक बांटने होंगे।

चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और उनके पास खोने को अब कुछ नहीं बचा है। ऐसे में उनकी नजरें दूसरी टीमों के समीकरण को खराब करने पर होगी। इसका सबसे पहला शिकार आरसीबी बन सकती है। वहीं मेजबान टीम की नजरें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने पर होगी।

Loving Newspoint? Download the app now