Next Story
Newszop

कोहली से लेकर राहुल तक, इन पांच आईपीएल कप्तानों का है सबसे खराब जीत प्रतिशत

Send Push
Virat Kohli and KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

का जारी रोमांचक 18वां सीजन इस समय खेला जा रहा है। तो वहीं, अभी तक 10 टीमों के बीच कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स इस समय 10 अंकों के साथ टांप पर बनी हुई है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स चार अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है।

दिल्ली को टाॅप पर पहुंचाने में कप्तान अक्षर पटेल का दिमाग और उनके खिलाड़ियों को प्रदर्शन रहा है। तो वहीं कुछ टीमें ऐसी भी हैं, जिनकी टीम में खिलाड़ी को काफी अच्छे हैं, लेकिन कप्तान उन खिलाड़ियों को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाया है।

खैर, आज इस खबर हम आपको आईपीएल इतिहास के ऐसे ही पांच कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका जीत का प्रतिशत सबसे खराब है। आपको जानकार हैरानी होगी इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का भी नाम मौजूद है। तो आइए बाकी कप्तानों के बारे में जानते हैं:

5. एडम गिलक्रिस्ट

हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट मौजूद हैं। गिलक्रिस्ट की कप्तानी में डेक्कन चार्जस ने साल 2009 आईपीएल सीजन को अपने नाम किया था। हालांकि, टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए उनका औसत काफी खराब है। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की भी कप्तानी की थी। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल में कुल 74 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने कुल 35 जीत हासिल की है, और उनका जीत का प्रतिशत 47.30 का है।

4. विराट कोहली

हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूद है। कोहली ने आईपीएल में राॅयल चैलेंजर्स बेगंलुरू की कुल 143 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें सिर्फ 40 में ही जीत मिली। कोहली का आईपीएल में जीत का प्रतिशत सिर्फ 47.55 का है।

3. डेविड वाॅर्नर

आईपीएल में सबसे खराब कप्तानी औसत के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वाॅर्नर मौजूद हैं। वाॅर्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की कुल 83 मैचों में कप्तानी की, जहां टीम को सिर्फ 40 बार जीत हासिल हुई। वाॅर्नर का जीत का प्रतिशत 48.19 का है।

2. केएल राहुल

हमारी इस लिस्ट में अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद हैं। राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कुल 64 मैचों के दौरान कप्तानी की है। लेकिन वह सिर्फ 32 मैचों में ही टीम को जीत दिला पाए। राहुल का आईपीएल में कप्तान के तौर पर जीत का प्रतिशत 50 है।

1. संजू सैमसन

हमारी इस लिस्ट में पहला नाम विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का आता है। बता दें कि सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स की कुल 65 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को सिर्फ 33 मैचों में जीत हासिल हुई है। सैमसन का आईपीएल में कप्तानी औसत 51.56 का है।

Loving Newspoint? Download the app now