लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गए आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।
आयुष बडोनी ने लखनऊ के लिए खेली शानदार पारीइस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को LBW आउट किया। वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने सिर्फ तीन रन बनाए। उनका खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा।
इसके बाद मोर्चा एडेन मार्करम और आयुष बडोनी ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 76 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान मार्करम ने 45 गेंदों में 66 रन बनाए। वहीं बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। वहीं, डेथ ओवर्स में अब्दुल समद ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 300 के स्ट्राइक रेट से महज 10 गेंदों में 30 रन ठोक दिए। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने कुल 27 रन बटोरे। डेविड मिलर सात रन बनाकर नाबाद रहे।
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल नहीं दिला पाए राजस्थान को जीतलक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। डेब्यूडेंट वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। वैभव 20 गेंदों में 34 रन बनाए, तो वहीं जायसवाल 52 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान के कोई और बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर सका। राणा 7 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए।
.उसके बाद स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने 26 गेंदों में 39 रन जरूर बनाए। लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान की पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में आवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके अलावा शार्दुल ठाकुर और एडन मार्करम को 1-1 विकेट मिला।
You may also like
आज का पंचांग 20 अप्रैल 2025 : आज वैशाख कृष्ण सप्तमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह