का बेहतरीन मैच इस समय गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए।
हालांकि मैच के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आशुतोष शर्मा के ऊपर आगबबूला होते हुए देखा गया। यह सब देखने को मिला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 19वें ओवर में। गुजरात टाइटंस की ओर से यह ओवर इशांत शर्मा फेक रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद इशांत शर्मा ने छोटी फेकी। आशुतोष शर्मा इस गेंद को विकेटकीपर के ऊपर से खेलना चाह रहे थे। हालांकि गेंद आशुतोष शर्मा के कंधे से लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के पास गई।
बटलर ने गेंद को बेहतरीन तरीके से पकड़ा। इसके बाद उन्होंने कैच की अपील की। गुजरात टाइटंस के सभी खिलाड़ियों को लगा की गेंद आशुतोष शर्मा के बल्ले से लगकर बटलर के पास गई है। हालांकि फील्ड अंपायर का मानना था की गेंद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज के कंधे से लगकर विकेटकीपर के पास गई है। गुजरात टाइटंस के पास रिव्यू नहीं बचे थे और यह फैसला नॉटआउट ही रहा।
इसके बाद ईशांत शर्मा को आशुतोष शर्मा के ऊपर गुस्सा करते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। सिर्फ इशांत शर्मा ही नहीं गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा भी अंपायर के फैसले से निराश नजर आए।
यह रही वीडियो:गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने हैंIshant ashutosh pic.twitter.com/whqkwI36Dq
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 19, 2025
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए जबकि आशुतोष शर्मा ने 37 रन की विस्फोटक पारी खेली। केएल राहुल ने 29 रन का योगदान दिया जबकि करुण नायर ने 31 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 31 रन का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 41 रन देकर चार विकेट झटके।
गुजरात टाइटंस को यह मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने हैं। दोनों ही टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और यह काफी रोमांचक मुकाबला होगा। दोनों को ही एक-दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जा सकता है।
You may also like
“वैश्विक स्तर पर मेक इन इंडिया”, भारत में आईफोन प्रोडक्शन शिफ्ट होने की रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री
RR vs GT Dream11 Prediction, IPL 2025: यशस्वी जायसवाल या साईं सुदर्शन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और चीफ जस्टिस इलेवन के बीच खेला गया प्रदर्शनी टी20 मैच
Mohammed Shami Sets Historic Record: Most First-Ball Wickets in IPL History
पहलगाम हमले के बाद एक और टेरर अटैक, कुपवाड़ा में आतंकियों ने घर में घुसकर एक शख्स को मारी गोली