पाकिस्तानी टीम कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। यहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेली गई। दोनों देशों के बीच आज तीसरा वनडे मैच खेला गया। लेकिन मैच के दौरान मैदान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पाक खिलाड़ी खुशदिल शाह दर्शकों के बीच पहुंच गए। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानें।
फैंस के साथ उलझे ख़ुशदिल शाहसोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों को देखकर यह पता चल रहा है कि खुशदिल दर्शकों से उलझते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम के क्रिकेटर और कुछ सुरक्षाकर्मी खुशदिल शाह को रोकते नजर आ रहे हैं। लेकिन खुशदिल शाह उनके रोकने से भी नहीं रुके। बताया जा रहा है कि मैदान पर मौजूद फैंस ने उनको लेकर कुछ कमेंट किया था। जिसे सुनकर पाक खिलाड़ी को गुस्सा आया इसके बाद खुशदिल शाह खुद को रोक नहीं पाए और दर्शकों से उलझ गए।
बता दें कि इससे पहले भी खुशदिल शाह के साथ न्यूजीलैंड में विवाद हो चुका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सिरीज के दौरान उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। उस वक्त खुशदिल शाह ने बल्लेबाजी करते वक्त कीवी गेंदबाज फॉकेस को टक्कर मारी थी। उन्हें तीन डिमेरिट प्वॉइंट्स भी मिले थे।
तीसरे वनडे में खुशदिल शाह को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला था। तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होने के कारण यह मैच 42-42 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए।
लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 43 रन से मैच जीता और सिरीज पर भी कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रैसवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ब्रैसवेल ने 59 रन बनाए और 39 रन देकर एक विकेट लिया। बेन सियर्स को प्लेयर ऑफ द सिरीज चुना गया। उन्होंने 10 विकेट लिए।
You may also like
2025 Suzuki Hayabusa Launched in India: Price, Specs, Features, and What's New
तमिलनाडु: अंबेडकर जयंती पर सीएम स्टालिन ने अर्पित की श्रद्धांजलि, बताया 'ज्ञान का सूर्य'
लड़की के लिए गले की फांस बन गई स्नैपचैट पर हुई दोस्ती, एक नहीं बल्कि आरोपी ने कई बार किया रेप ㆁ
आगरा में एटीएम धोखाधड़ी के दो शातिर गिरफ्तार
कानपुर में महिला सिपाही के साथ रेप का मामला: Navy जवान पर गंभीर आरोप