Next Story
Newszop

ENG vs IND 5th Test: बारिश ने बिगाड़ा दिन का खेल, लेकिन फिर भी भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 52 रनों की बढ़त

Send Push
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)

ENG vs IND 5th Test: इंंग्लैंड और भारत के बीच केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में आज 1 अगस्त को दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। आज जहां भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी, तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और मेहमान टीम पर 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर ली।

दूसरी ओर, दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर कुल 75 रन बना लिए हैं। भारत की इंग्लैंड पर बढ़त 52 रनों की हो गई है। स्टंप के समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 51* और आकाशदीप 4* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत पांचवां टेस्ट मैच, दूसरे दिन के खेल का हाल

दूसरे दिन के खेल के बारे में आपको भारत ने आज 204/6 से आगे खेलना शुरू किया, और टीम इंडिया ने 20 रनों के भीतर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। भारत के लिए पहली पारी में करुण नायर ने 57, साई सुदर्शन ने 38 और वाॅशिगंटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2, शुभमन गिल 21 व रवींद्र जडेजा सिर्फ 9 रनों का ही योगदान दे पाए।

दूसरी ओर, इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो मुकाबले में वापसी कर रहे गस एटकिंसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोश टंग को 3 विकेट मिले। इसके अलावा मैच से चोट के चलते बाहर हो चुके क्रिस वोक्स को 1 सफलता मिली।

इसके बाद, इंग्लैंड ने पहली पारी में 51.2 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 247 रनों के कुल स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए। कंधे की चोट की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाज करने नहीं आए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में जैक क्राॅली ने 64, बेन डकेट ने 43 व हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा को 4-4 और आकाशदीप को 1 विकेट मिला।

तो वहीं, दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत ने दूसरी पारी में 18 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 75 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग व गस एटकिंसन को 1-1 विकेट मिला है।

Loving Newspoint? Download the app now