IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई। यह जारी सीजन में 8 मैचों में टीम की पांचवीं हार है। टीम इस वक्त तीन जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है।
पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। लेकिन टीम के पास अभी भी एक मौका है। आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
इस तरह से प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोलकाता नाइट राइडर्सIPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने बचे हुए 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। अगर टीम ऐसा कर पाती है तो लीग स्टेज के अंत में उनके पास 18 अंक होंगे और टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है। बता दें, पांच हार के बाद भी केकेआर का रन रेट अच्छा है, ऐसे में टीम अब इसे और बेहतर बनाना चाहेगी।
टीम अगर अपने बचे 6 में से पांच मैच जीतती है तो 16 अंकों के साथ भी उनके पास टॉप-4 में जगह बनाने का मौका रहेगा। हालांकि, छह टीमें पहले से ही उनसे ऊपर हैं, इसलिए पांच जीत से उन्हें मदद ही मिलेगी, जो उनके बेहतर नेट रन रेट और अन्य टीमों के रिजल्ट पर निर्भर करेगा।
अगर डिफेंडिंग चैंपियन टीम अपने बचे हुए छह मैचों में से चार जीतने में सफल हो जाती है, तो उनके 14 अंक हो जाएंगे। हालांकि यह इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं होगा। अगर यह स्थिति होती है तो टीम रेस से बाहर हो जाएगी और गणितीय रूप से प्रतियोगिता में बनी रहेगी। फिर टीम के लिए न केवल जीतना बल्कि अपने NRR को बढ़ाने के लिए अच्छे अंतर से जीतना होगा।
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले महत्वपूर्ण मैचबनाम PBKS: कोलकाता, 26 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
बनाम DC: दिल्ली, 29 अप्रैल, शाम 7:30 बजे
बनाम RR: कोलकाता, 4 मई, दोपहर 3:30 बजे
बनाम CSK: कोलकाता, 7 मई, शाम 7:30 बजे
बनाम SRH: हैदराबाद, 10 मई, शाम 7:30 बजे
बनाम RCB: बेंगलुरु, 17 मई, शाम 7:30 बजे
You may also like
Untold: The Liver King OTT Release Date: When and Where to Watch Brian Johnson's Wild Journey
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ⤙
सिंधु नदी का पानी पंजाब की ओर मोड़ने के खिलाफ सिंध में व्यापक विरोध प्रदर्शन: स्कूल, कॉलेज और अदालतें भी बंद
जब 15 साल की रेखा को 32 साल का सुपरस्टार जबरदस्ती करता रहा किस, डायरेक्टर ने नहीं बोला कट, एक्ट्रेस की हो गई थी रोने जैसी हालत
Bhilwara में दर्दनाक घटना! राजस्थान में सीमेंट के कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?