का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है और वह इसमें धमाकेदार प्रदर्शन करने को देखेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और टीम के चार अंक हैं। वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच मैच में तीन में जीत दर्ज की है और वह 6 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। आगामी मैच में इन दोनों ही टीमों के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिलेगी। हम आपको ऐसी ही तीन जबरदस्त भिड़ंत के बारे में बताते हैं।
1- रियान पराग बनाम भुवनेश्वर कुमाररियान पराग का प्रदर्शन आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी ने भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ 17 गेंद पर 211.8 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए हैं।
हालांकि आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की है और आगामी मैच में उन्हें रियान पराग के ऊपर हावी होते हुए जरूर देखा जाएगा।
2- विराट कोहली बनाम संदीप शर्माराजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में विराट कोहली और संदीप शर्मा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जाएगा।
बता दें कि, विराट कोहली ने संदीप शर्मा के खिलाफ आईपीएल में 74 गेंद पर 140.5 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। हालांकि संदीप शर्मा ने सात बार अनुभवी बल्लेबाज को वापस पवेलियन की राह दिखाई है। यह काफी रोमांचक टक्कर रही है और आगामी मैच में भी दोनों खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
3- संजू सैमसन बनाम जोश हेजलवुडइन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अभी तक बहुत ही कम गेंद का आमना-सामना हुआ है। संजू सैमसन ने अभी तक आईपीएल में जोश हेजलवुड के खिलाफ 87.5 के स्ट्राइक रेट से सात रन बनाए हैं।
संजू सैमसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे जबकि जोश हेजलवुड को बेहतरीन बल्लेबाज के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
You may also like
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला निकला मानसिक रूप से बीमार
जाति जनगणना का मामला कर्नाटक सरकार पर छोड़ दिया गया, मैंने रिपोर्ट नहीं देखी: मल्लिकार्जुन खड़गे
'आईएमईसी' के जरिए विश्व से संपर्क स्थापित करने का विश्वसनीय सेतु बनेगा 'भारत' : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Tragedy in Udaipur: Siblings Burnt Alive in Hut Fire, Parents Hospitalized
बिहार के बाहुबली विधायक रीतलाल ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण