भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज 2024-25 के दौरान, अनुभवी पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर, क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। उस दौरे पर अश्विन ने सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेला था, और तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।
इसके बाद, अश्विन ने चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले काॅन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। तो वहीं, अब हाल में ही अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पूर्व भारतीय कोच व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने कहा है कि मुझे टीम से ज्यादा समय तक बाहर बैठना पड़ रहा था, और मैं इस बात से काफी परेशान था।
अश्विन ने रिटायरमेंट को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासाबता दें कि हाल में अपने यूट्यूब शो कुट्टी स्टोरीज के लेटेस्ट एपिसोड में अश्विन ने कहा- “मुझे लगता है कि यह बस समय की बात थी, और मैं अपनी जिंदगी में कहाँ खड़ा था, है ना? मुझे लगता है कि मैं काफी बूढ़ा हो गया था, यह मुझे मानना पड़ेगा।”
अश्विन ने आगे कहा “लेकिन दौरों पर जाना, और आप जानते हैं, ज्यादातर समय बाहर बैठना, आखिरकार यह मुझ पर हावी हो गया और मैं परेशान हो गया। मेरा मतलब यह नहीं कि मैं टीम में योगदान नहीं देना चाहता, बल्कि आप सोच रहे हैं कि क्या मैं घर पर रहकर बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करूँगा। वे भी बड़े हो रहे हैं, और मैं असल में क्या कर रहा हूँ? उन्होंने इसे एक अहसास का पल बताते हुए कहा।”
साथ ही बता दें कि अश्विन ने इस शो में कहा कि वह हमेशा से 34-35 की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होना चाहते थे। लेकिन परिस्थितियों की वजह से वह 37-38 साल तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे।
You may also like
VIDEO: हो ही गए पुराने भुवी के दीदार, यूपी टी-20 में देखिए कैसे नचाए स्विंग से बल्लेबाज़
Hartalika Teej vrat 2025: जाने कब हैं हरतालिका तीज, और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त, जान ले सामग्री भी
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
46 साल के Imran Tahir ने रचा इतिहास, CPL के मैच में 5 विकेट चटकाकर Lasith Malinga के बड़े रिकॉर्ड की कर ली बराबरी