लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी का 30वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में रोमांचक तरीके से सीएसके ने जीत हासिल की है। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय और जारी सीजन में सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रही है।
इस क्यूट वीडियो में धोनी आईपीएल के नए पैट रोबोटिक डाॅग को, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में उल्टा करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद उस डाॅग का मूवमेंट बंद हो जाता है, लेकिन इसके बाद डाॅग ऑपरेटर तुरंत ही उस डाॅग को सीधा कर देते हैं। लेकिन इसके बाद धोनी के इस मोमेंट की क्यूट वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियोधोनी ने चेन्नई को जिताया लखनऊ के खिलाफ मैच🤣🤣💛 pic.twitter.com/eGO5vemXUi
— Bhuvan 🦁 (@bhuvanChari007) April 14, 2025
दूसरी ओर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो चेन्नई ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 167 रनों का टारगेट चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद, इस टारगेट का पीछा करते हुए एक समय चेन्नई सुपर किंग्स की पारी लड़खड़ गई थी।
लेकिन धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो शिवम दुबे ने भी 43* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
धोनी और दुबे की यह साझेदारी ने मैच की दिशा तय की और यह मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट भी रहा। साथ ही धोनी को इस कमाल की पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।
You may also like
Samsung Galaxy A56 vs. Galaxy A55: Is the Upgrade Worth It?
गुड फ्राइडे हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है : पीएम मोदी
दतिया पहुंची अक्षरा सिंह ने किए राजसत्ता की देवी मां पीतांबरा के दर्शन
Amazon Laptop Days: Grab Best-Selling Laptops from Asus, Lenovo, Dell, and More – Up to 56% Off
Kesari Chapter 2: Jallianwala Bagh की अनकही कहानी अब सिनेमाघरों में