आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की संभावनाओं के बीच कथित तौर पर बीसीसीआई पूरे सीजन को 25 मई तक समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए बोर्ड शेष मुकाबलों के लिए डबल हेडर्स की योजना बना रहा है। इसके साथ ही पंजाब किंग्स को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजी को मंगलवार 13 मई तक अपने-अपने वेन्यू पर वापस जाने को कहा गया है। बीसीसीआई टूर्नामेंट के 18वें संस्करण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एक नए शेड्यूल की घोषणा कर सकता है।
2) आईपीएल 2025 के सस्पेंशन के बीच रांची रवाना हुए MS Dhoni, देखें वायरल वीडियोभारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को, हाल ही में अपने घर रांची के लिए फ्लाइट बोर्ड करते हुए देखा गया। बता दें कि, हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी को भी रांची के लिए फ्लाइट लेते हुए देखा गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि फैंस धोनी की एक झलक को पाने के लिए अपने मोबाइल से उनकी तस्वीर और वीडियो ले रहे हैं।
3) SLW vs INDW: स्मृति मंधाना के शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दिया 343 रनों का लक्ष्यइस समय श्रीलंका और भारत के बीच श्रीलंका महिला ट्राई-नेशन सीरीज 2025 कोलंबो में खेली जा रही है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज 11 मई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की ओर से सभी बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला। इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया। उन्होंने इस मैच में 101 गेंद पर 15 चौके और दो छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। मुकाबले में स्मृति मंधाना ने सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
4) आईपीएल को तुरंत शुरू करने की योजना, बीसीसीआई की बैठक में आज आ सकता है बड़ा फैसला!बीसीसीआई आईपीएल के 18वें संस्करण को तुरंत शुरू करने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है। और उन्होंने खिलाड़ियों से आईपीएल को जल्द से जल्द फिर से शुरू करने के लिए तैयार रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम की सहमति के बाद बीसीसीआई आज मीटिंग करेगा और जल्द ही बड़ा फैसला आ सकता है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल का मानना है कि बीसीसीआई अब टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने के बारे में सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहा है। लेकिन, सब कुछ उनके हाथ में नहीं है, क्योंकि फिर से टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए भारत सरकार की मंजूरी जरूरी है।
5) नवजोत सिंह सिद्धू ने की विराट कोहली से महत्वपूर्ण अपील, इस समय ना ले टेस्ट क्रिकेट से संन्यासपूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में खेलना बेहद जरूरी है। बता दें कि, टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है। इस बीच, ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली के अनुभव की जरूरत होगी। इंडिया टुडे के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘विराट कोहली का यह फैसला है कि वह संन्यास लेना चाहते हैं। उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। हम लोग अब इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं और वह भी टेस्ट सीरीज के लिए।
6) ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए मोहम्मद शमी नहीं है टीम इंडिया की पहली पसंद: रिपोर्ट्सअनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंग्लैंड सीरीज में भारतीय टेस्ट प्लेइंग XI में जगह काफी मुश्किल नजर आ रही है। दरअसल लंबे समय से मोहम्मद शमी चोटिल चल रहे थे। उन्होंने धमाकेदार वापसी तो की, लेकिन आईपीएल 2025 में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चोटिल होने की वजह से वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि, तमाम फैंस को उम्मीद है कि शमी इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।
7) विराट कोहली के रिटायरमेंट के खबरों के बीच काउंटी क्रिकेट की शर्मनाक हरकत, फैंस ने लगाई क्लासपिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर खबरें चल रही हैं। उन्होंने बीसीसीआई को बता दिया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे हैं। शनिवार, 10 मई को इस खबर के बाहर होने से क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मच गया है। हर कोई चाहता है कि विराट अभी कुछ साल और खेले। हालांकि इस बीच इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट ‘काउंटी क्रिकेट’ ने विराट कोहली को लेकर एक ऐसी हरकत की है जो भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगी। कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने तंज कसते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस गुस्से में हैं।
8) रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया जा सकता है टीम इंडिया का कप्तानBCCI सूत्र ने बताया कि यह बात सच है कि चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को, इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में बिल्कुल भी नहीं सोचा था। गिल को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन अभी वह भी काफी युवा हैं और उन्हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की परेशानी को देखकर यह कहा जा सकता है कि शुभमन गिल को अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। खैर, गिल ने भले ही अभी तक टीम इंडिया की कप्तानी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ना की हो, लेकिन 2024 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी। यही नहीं आईपीएल में वह गुजरात टाइटंस टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं।
9) ‘टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है’- विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा का बड़ा बयानवेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए। इससे पहले शनिवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस तरह की खबरें सामने आई कि 36 वर्षीय कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेलना छोड़ने के अपने फैसले के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से संपर्क किया था। हालांकि, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोहली से बात की और उन्हें इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा। टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया कि कोहली अपने बाकी टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से बल्लेबाजी करेंगे।
You may also like
India-Pak tension: जयपुर के बस्सी में मिला भारी मात्रा में विस्फोटक, ले जा रहे थे गाड़ी में भरकर, पुलिस और प्रशासन के....
टूरिस्ट फैमिली: राजिनीकांत और प्रभुदेवा ने की फिल्म की सराहना
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, अब भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति : सपा प्रवक्ता फखरुल हसन
चीन के दुश्मनों को 6th जेनरेशन फाइटर जेट से पाट देना चाहता है जापान? भारत के पार्टनर को दिया GCAP विमान का ऑफर
Virat Kohli Retire From Test Cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे