का महत्वपूर्ण मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में 27 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने छह विकेट से अपने नाम किया। भले ही दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी के खिलाफ मैच हार गई हो लेकिन टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 41 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
केएल राहुल अपनी टीम की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन ने मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केविन पीटरसन ने कहा कि,’मैं टी20 क्रिकेट में नंबर चार पर केएल राहुल को सपोर्ट करता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि टीम के पास कई सलामी बल्लेबाज है। आपके पास रोहित शर्मा है, सूर्यकुमार यादव है जो टॉप पर बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जिस तरीके से केएल राहुल अभी क्रिकेट खेल रहे हैं वह मेरी नंबर चार पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद है।
पिछले साल से केएल राहुल काफी सकारात्मक सोच के साथ खेल रहे हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुछ मुकाबले अपने दम पर जिताए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था।’
केएल राहुल काफी सकारात्मक खिलाड़ी है: केविन पीटरसनकेविन पीटरसन ने आगे कहा कि,’राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किया है और वह काफी सकारात्मक खिलाड़ी है। जिस तरीके से वह खेलते हैं और हर खेल के बारे में सोचते हैं मैं इससे काफी खुश हूं।’
बता दें कि, केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैच में 146.18 के स्ट्राइक रेट और 60.66 के औसत से 364 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हारे हैं। टीम के 12 अंक है और अंक तालिका में वह चौथे पायदान पर है।
You may also like
हादसे से बचाव हेतू टीएमसी ने 45%टहनियां छांट दी
सुजन चक्रवर्ती ने तृणमूल पर किया व्यंग्य, कहा -जितना बड़ा नेता उतना बड़ा चोर
चारधाम यात्रा से पहले मुख्यमंत्री ने दिए सुरक्षा और व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश
महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 2028 तक पूरा होगा : मुख्यमंत्री फडणवीस
OnePlus 13s With Snapdragon 8 Elite and 6.32-Inch Display Confirmed for India Launch: Design and Colour Options Revealed