Next Story
Newszop

रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च हुई Honda की CB350 सीरीज की तीन बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Send Push
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में अपनी CB350 सीरीज की नई बाइक लॉन्च की हैं. होंडा की इस सीरीज में तीन बाइकें शामिल हैं. इसमें CB350 H’ness, CB350, और CB350RS शामिल हैं. कंपनी ने अपनी तीनों बाइकों को अपडेट किया है और नए फीचर्स और कलर के साथ पेश किया है. आइए जानते हैं होंडा की नई CB350 सीरीज के बारे में. होंडा CB350 H’nessहोंडा की नई CB350 H’ness बाइक को पूरे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट, DLX Pro और DLX Pro Chrome शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,10,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,13,500 रुपये है. इसके अलावा DLX Pro Chrome वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. होंडा CB350होंडा की नई CB350 बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,850 रुपये है. होंडा CB350RSहोंडा की नई CB350RS बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें DLX वेरिएंट और DLX Pro शामिल है. DLX वेरिएंट की कीमत 2,15,500 रुपये है. वहीं DLX Pro वेरिएंट की कीमत 2,18,500 रुपये है.आपको बता दें कि होंडा ने अपनी इस नई CB350 सीरीज की बाइकों को की सारे कलर ऑप्शन में पेश किया है. साथ में बाइक में की एडवांस फीचर्स भई शामिल है. लुक्स के मामले में भी बाइक को अपडेट किया गया है, जिससे बाइक प्रीमियम दिखती है. नई सीरीज में ये अपडेट नए OBD2B नॉर्म्स के मुताबिक किए गए हैं.
Loving Newspoint? Download the app now