Next Story
Newszop

Tata Altroz का नया 2025 मॉडल अगले हफ्ते होगा लॉन्च, कंपनी ने जारी की तस्वीरें, अलग लुक्स के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Send Push
टाटा मोटर्स भारत की एक लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी है. टाटा मोटर्स अलग अलग सेगमेंट में कई तरह की कारें पेश करती है. अब कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज के नई 2025 मॉडल को लॉन्च करने वाली है. नई टाटा अल्ट्रोज अगले हफ्ते यानी 22 मई को लॉन्च कर दी जाएगी, जिसके बाद ग्राहक कार की बुकिंग कर सकते हैं. वहीं कंपनी ने नई टाटा अल्ट्रोज (2025 Tata Altroz) की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. नई टाटा अल्ट्रोज का लुक बेहद आकर्षक है. आइए जानते हैं नई अल्ट्रोज की डिटेल्स के बारे में. 22 मई को लॉन्च होगी नई टाटा अल्ट्रोजनई टाटा अल्ट्रोज अगले हफ्ते यानी 22 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी जाएगी, जिसके बाद कार की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. टाटा अल्ट्रोज की कीमत की बात करें तो कार की कीमतों का ऐलान भी लॉन्च वाले दिन हो सकता है. नई टाटा अल्ट्रोज के फीचर्सनई टाटा अल्ट्रोज में कई एडवांस फीचर्स होने वाले हैं. साथ ही सेफ्टी के मामले में भी नई अल्ट्रोज बेहद खास है. नई टाटा अल्ट्रोज को कंपनी के अडवांस्ड ALFA आर्किटेक्चर पर बेस्ड रखा गया है, जो इसे भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक बनाती है. नई अल्ट्रोज में 3D फ्रंट ग्रिल, ऑल न्यू लूमिनेट एलईडी लैंप्स, इनफिनिटी कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स और फ्लश डोर हैंडल्स के साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार को एक शानदार लुक दे रहे हैं.नई टाटा अल्ट्रोज का इंटिरियर भी बेहद खास है. इसमें बड़ा केबिन, डैशबोर्ड, बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बेहतर सीट, वॉयस कमांड, सिंगल पैन सनरूफ, 90 डिग्री डोर ओपनिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. वहीं कार में 6 कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं.
Loving Newspoint? Download the app now