क्या आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं, लेकिन पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं काटना चाहते? तो आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे आप मेहनत और समय बचा पाएंगे। जानते हैं ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की प्रक्रिया की जानकारी, दस्तावेज और जरूरी टिप्स। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रकार1. नया पासपोर्ट: पहली बार पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 2. पासपोर्ट रिन्यूअल: पुराने पासपोर्ट की वैलिडिटी बढ़ाने के लिए आवेदन करना। 3. टैटकाल पासपोर्ट: आपातकालीन स्थिति में जल्दी पासपोर्ट के लिए आवेदन करना।4. नाबालिगों के लिए पासपोर्ट: 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन। 5. डुप्लीकेट पासपोर्ट: पासपोर्ट खो जाने या क्षतिग्रस्त होने पर पासपोर्ट के लिए आवेदन। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया स्टेप 1: आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाना है। स्टेप 2: अब न्यू यूजर? रजिस्टर्ड नोउ पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी जानकारियां जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिससे आपको लॉगिन करके आवेदन फार्म पर क्लिक करना है। स्टेप 4: आपको अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट या रिइशू पासपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है। स्टेप 5: फार्म में सभी पर्सनल डिटेल्स भरें। सभी जानकारी को चेक करने के बाद सबमिट कर दें। स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने के बाद अब आपको अपॉइंटमेंट बुक करना होगा। जिसके लिए शेड्यूल अप्वाइंटमेंट पर क्लिक करें। स्टेप 7: अब अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का चुनाव करें। स्टेप 8: अब अपनी सुविधा के अनुसार समय और तिथि का चुनाव करके अपॉइंटमेंट की फीस का ऑनलाइन भुगतान करें। स्टेप 9: जिस दिन आपने अपॉइंटमेंट ली है उस दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर सभी ओरिजिनल दस्तावेज और उनकी फोटोकापी को जमा करें। वहां आपसे बायोमैट्रिक डाटा भी लिया जाएगा। स्टेप 10: आप आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ट्रेक एप्लीकेशन स्टेटस पर जाना होगा। वेरिफिकेशन होने के बाद पासपोर्ट आमतौर पर 15-30 दिनों में डिलीवर हो जाता है। पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूचीपासपोर्ट के लिए आवेदन करने से पहले ही आपको जरूरी दस्तावेज तैयार करके रख लेना चाहिए। इन दस्तावेजों में पहचान प्रमाण पत्र के लिए - आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लगेंगे। पते का प्रमाण के लिए आधार कार्ड, बिजली बिल, राशन कार्ड, पासबुक आदि। जन्म प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा दसवीं की मार्कशीट। अपने फोटो और डिजिटल सिग्नेचर को अपलोड करना पड़ सकता है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान 1. फार्म में सभी सही जानकारियां भरें ताकि आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट ना हो। 2. आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज तैयार करके रखें ताकि आपका समय बच सके। 3. केवल आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें ताकि स्कैम से बचे रहें। 4. ऑनलाइन पेमेंट विकल्पों का चुनाव करें।
You may also like
आईपीएल 2025 : ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली, आरसीबी-सीएसके मैच में बना सकते हैं यह रिकॉर्ड
प्रियंगु : आयुर्वेद का चमत्कार, पेट से त्वचा तक हर रोग से लड़ने में मददगार
दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी
मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत 8 गिरफ्तार
धौलपुर में ब्रांडेड दहेज न मिलने पर दूल्हे ने मचाया हंगामा, नाराज दुल्हन पक्ष ने उठाया ऐसा कदम जानकर उड़ जाएंगे होश